Uncategorized

अक्सर लव मैरिज करते हैं इन तीन राशि के लोग, ज्योतिष शास्त्र में जानिये क्या है मान्यता

मकर राशि के जातक अपने पार्टनर के प्रति बेहद ही लॉयल रहते हैं। लव मैरिज के मामले में यह बेहद ही भाग्यशाली होते हैं। मेष राशि के जातक स्वभाव से बेहद ही शांत होते हैं, हालांकि अक्सर इनकी लव मैरिज होती है

आज के समय में हर कोई अपनी पसंद से शादी करना चाहता है। हर व्यक्ति चाहता है कि कोई जान-पहचान वाला ही उसका जीवन-साथी बने, जिससे भविष्य में उसे अपने फैसले पर पछताना ना पड़े। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर किसी की शादी उसकी पसंद से हो, अक्सर लोगों को अपने परिवार की रजामंदी से भी शादी करनी पड़ जाती है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया गया है, जिनका भाग्य लव मैरिज के मामले में उनका पूरा साथ देता है।

ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का अध्ययन किया जाता है। हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह होता है। किसी भी व्यक्ति की राशि उसके जन्म के समय, स्थान और नक्षत्र पर निर्भर करती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशी के हिसाब किसी भी व्यक्ति के गुण, दोष, स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। राशि के अनुसार ही ज्योतिषाचार्य, लोगों के व्यक्तित्व से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बताते हैं।
love prediction by date of birth

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन तीन राशि के लोग ज्यादातर लव मैरिज करते हैं। यह जिससे प्यार करते हैं, उससे शादी करते हैं और सुख से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इस राशि के लोग प्रेम के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं। जानते हैं कौन-सी हैं ये तीन राशियां-

मेष राशि: मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं। यह बेहद ही आकर्षक, ऊर्जावान और दृढ़निश्चयी होते हैं, जिसके कारण इनसे हर कोई इंप्रेस हो जाता है। मेष राशि के जातक अक्सर लव मैरिज करते हैं। हालांकि इनका स्वभाव बेहद ही स्वतंत्र होता है। इस कारण शादी के शुरुआती दिनों में अक्सर इनकी अपने पार्टनर के साथ अनबन हो जाती है, हालांकि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाता है।

मकर राशि: मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि होते हैं। लव मैरिज के मामले में यह बेहद ही भाग्यशाली होते हैं। इस राशि के जातक अपने पार्टनर के प्रति बेहद ही लॉयल रहते हैं। इनके गुणों के कारण इन्हें प्यार और शादी को लेकर ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़ते। इनकी लव मैरिज हमेशा सफल रहती है।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक बेहद ही बुद्धिमान होते हैं। अपने जीवन का हर फैसला यह काफी सोच-समझकर लेते हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव माने जाते हैं। इस राशि के जातक अपने प्रेम के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। इस राशि के जातक अक्सर लव मैरिज करते हैं और इनका ग्रहस्थ जीवन काफी खुशहाल रहता है।

Related Articles

One Comment

  1. After looking over a handful of the blog articles on your website, I truly like your way of writing a blog. I bookmarked it to my bookmark site list and will be checking back soon. Take a look at my website too and let me know what you think.To begin with, congratulations on this article.This is actually really fantastic but that’s why you regularly crank out my good friend.Wonderful messages that we may drain our teeth right into and also actually most likely to operate.I adore this blog post and you understand you are actually.Blog writing may be actually very difficult for a considerable amount of individuals due to thefact that there is actually therefore much entailed however its like just about anything else.Whatever requires time and most of us possess thevery same quantity of hrs in a time therefore placed them to good make use of.Our experts all must start someplace and also your strategy is actually excellent.Great share as well as many thanks for the reference listed here, wow …Exactly how cool is that.Off to discuss this article right now, I really want all those new bloggers to observe that ifthey don’t presently possess a plan ten they carry out right now.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button