Uncategorized

आज रात से इन 6 राशि वालो की समाप्त होगी शनिदेव की साढ़ेसाती, चमक जाएगा इनका भाग्य..

हमारे हिन्दू धर्म में हमेशा से शनिदेव को न्यायाधीश माना गया है‚ और यही सभी के पाप और पुण्य की सजा सेते है| जैसा की समय-समय पर ग्रहों की दिशा में बदलाव होता रहता है और इस बदलाव से इंसान के जीवन पर भी असर पड़ता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों में परिवर्तन होने वाला है जिससे 142 दिनों तक 6 राशि वाले लोगों की साढ़ेसाती खत्म होगी| शनि को न्याय के देवता कहा जाता है. लोग शनि का नाम सुनते ही डर जाते हैं लेकिन जब शनि देव किसी राशि पर मेहरबान होते हैं तो उसकी किस्मत चमका देते हैं. 6 राशि वाले लोगों पर से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो रही है| और इनकी किस्मत चमकने वाली है|

कहा जाता है कि व्यक्ति के जीवन में जो भी अच्छे या बुरे काम होते है, वो सब शनिदेव की वजह से होता है, इसलिए कई बार ये देखा गया है चाहे कितना ही मुश्किल काम हो कभी कभी चुटकियो में हो जाता है‚ और कभी -कभी कोई आसांन काम भीकड़ी मेहनत करने के बाद भी नही हो पाता‚ अगर आपकी राशि में शनि चन्द्र के दूसरे भाव से निकल जाता है ,तो साढ़ेसाती ख़त्म हो जाती है और उस समय इंसान के जीवन में अपार खुशियो का संचार होता है, और उसके जीवन के सारे दुःख कट जाते है|

shanivar ke din bhoolkar bhi nahi karne chahiye ye 7 kaam

समय के बदलने ग्रहों और ग्रहों की दशा का बहुत असर पड़ता है और इसी से पता चलता है कि किस तरह के लोगों का आने वाला समय उनके लिए क्या लेकर आ रहा है इस बदलाव के असर को समझने के लिए राशि के अनुसार जाना जा सकता है| इसी कड़ी में आप को बता दें की चल रही साढ़ेसाती आज रात ख़त्म हो रही है जिसके बाद 6 राशि के लोगों को बहुत सारा पैसा मिलेगा आपको बता दे की इन राशियों के जातक परिवारिक जीवन सुख में आने वाला है और इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा| गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी शासन सत्ता का भरपूर सहयोग मिलेगा निजी संबंधों में मधुरता आएगी| महालक्ष्मी की दया दृष्टि से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी और व्यापार में आपको भारी लाभ होगा|

आपको बता दे की क्रोध आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है क्रोध में आकर किये गए किसी भी प्रकार के डिसीजन आपके लिए हानिकारक हो सकते है इस महीने राजयोग के कारण आप अपनी किस्मत खुद बदलने की क्षमता रखते है कोशिश करें. कि आपके द्वारा किए गए कार्यों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे| जीवन में आप जितना दूसरों की मदद करेंगे. उतनी ही तेजी से प्रगति करते हुए आगे बढ़ेंगे| सफलता आपके कदम चूमेगी नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना नजर आ रही है बस आपको अपने क्रोध पर विशेष नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. क्रोध आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने में अहम भूमिका अदा कर सकता है|

आज रात 12 बजे से शनि देव 6 राशियों को आजाद करने वाले है ,जिनमे मेष, वृषभ, कन्या, मकर, तुला और कुंभ राशि शामिल है इन राशि वालो की साढ़ेसाती दूर होने वाली है , आज रात के बाद इन राशी के जातको की किस्मत चमकेगी और इन राशि वालो पर शनिदेव की खास कृपा बरसेगी इन 6 राशि वाल लोगों के लिए ये दिन भाग्यशाली रहेंगे| इन्हें मनचाहा फल प्राप्त होगा इनका भाग्य पूरा साथ देगा| घर परिवार में नई खुशियाँ मिलेंगी और ख़ुशी का माहौल रहेगा| कारोबार से जुड़े लोगों को बहुत ज्यादा मुनाफा हैं होगा अपने जीवन में आप ख़ुशी का अनुभव करेंगे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button