India Hindi Newsक्राइमछत्तीसगढ़राष्ट्रीय
प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच, अवैध रूप से स्मार्ट फोन टेप करने की होगी जांच : मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कुछ व्यक्तियों के स्मार्ट फोन काल को अवैध रूप से टेप किए जाने की जानकारी को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट फोन टेप करने संबंधी शिकायतों को नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न बताया है। उन्होंने इन शिकायतों की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। समिति के अन्य सदस्यों में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर एवं संचालक जनसम्पर्क होंगे। समिति सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जांच कर एक माह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पुलिस महानिदेशक समिति को जांच केे लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
If you’re looking for help with an opiate addiction you couldn’t ask for more.
They understand and care. The staff is so nice and friendly and the place
is well organized. I honestly can’t think of a single bad thing to say about the place or
the staff.
Pretty! This has been an incredibly wonderful article.
Thanks for supplying this info.เว็บบาคาร่าน่าเชื่อถือ