टीवी और फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम है अनु कपूर,फिल्मों के इलावा भी वह सामाजिक और सियासी मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहते हैं.आज उनका जन्मदिन है,अनु कपूर ने जो भी किरदार किया है उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं।अनु कपूर के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे जिसकी वजह से अदाकारी की तरफ वह बचपन में ही चले गए थे.
बड़े होकर उन्होने अदाकारी को ही चुना और आज अदाकरी की दुनिया में उनका बड़ा नाम है।अनु कपूर कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन आज हम उनका एक किस्सा आप को बताने जा रहे हैं जिस में अनु कपूर मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चौपाड़ा पर भड़क गए थे।
दरअसल सात खून माफ में अनु कपूर को प्रियंका चौपाड़ा के साथ कास्ट किया गया था।लेकिन इस फिल्म में प्रियंका चौपाड़ा ने एक सीन अनु कपूर के साथ मना कर दिया था।जिसकी वजह से अनु कपूर नाराज़ हो गए थे।दरअसल फिल्म में एक इंटीमेट सीन था इसमें प्रियंका को बेहद बो’ल्ड सीन अन्नू कपूर के साथ करना था..
जब इस बारे में प्रियंका चौपाड़ा को बताया गया तो उन्होने कहा कि अनु कपूर मेरे पिता के दोस्त हैं,यह सीन मैं उनके साथ में करने में असहज महसूस कर रही हूँ।जब यह बात अनु कपूर को पता चली तो वह भड़क गए.उन्होने कहा कि प्रियंका को यह सीन करने में कोई दिक़्क़त नहीं है लेकिन मेरे साथ में करने में दिक़्क़त है क्योंकि मैं और हीरो की तरह नहीं दिखता हूँ।
वहीं जब अनु कपूर के भड़कने की खबर प्रियंका चौपड़ा को मिली तो उन्होने कहा था कि अनु कपूर के इस बात ने मुझे बहुत परेशान कर दिया है.वह बहुत बड़े कलाकार हैं,उन्हें इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी।वह जो सोच रहे हैं,वह मेरे कहने का मतलब नहीं था अनु के बात से मुझे तकलीफ पहुंची है।