बेमेतरा: कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला मुख्यालय बेमेतरा में 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं, के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 1600 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिलाधीश ने खिलाडि़यों के ठहरने के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 सितम्बर को सवेरे 9 बजे बेसिक स्कूल मैदान में होगा एवं समापन 15 सितम्बर को दोपहर 12 बजे संपन्न होगा। डीईओ ने बताया कि कोबिया बेमेतरा मैदान में बालीबाल, डासबाल, सॉफ्टबाल एवं थ्रो-बाल, इसी तरह तीरंदाजी खेल का आयोजन कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में होगा। जिलाधीश ने विभिन्न निर्माण एजेसियांे को अपूर्ण कार्याें को पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्याें में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधीश ने सीएमओ से सिटी बस सेवा प्रारंभ करने के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन हो चुका है। इसके अलावा उप संचालक कृषि से चना प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक से कृषि आधारित उद्योग के संबंध में जमीन अधिग्रहण के बारे में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. से सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनचौपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, प्रभारी मंत्री, राज्य सचिवालय, जन शिकायत निवारण (पीजीएन), कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और उनका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में डी.एफ.ओ. दुर्ग विवेक शुक्ला, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम, बेमेतरा- आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़- डी.आर.डाहिरे, बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा- उमाशंकर साहू, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी.आर.मोरे, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।