मुख्यमंत्री से मरार-पटेल महासंघ के प्रतिनिधियों की सौजन्य मुलाकात : शाकम्भरी बोर्ड के गठन के लिए दिया धन्यवाद

रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज रात यहां उनके निवास परिसर में छत्तीसगढ़ मरार-पटेल महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज्य शासन द्वारा साग-सब्जी और फल-फूलों की खेती करने वाले किसानों की सामाजिक-आर्थिक बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के गठन निर्णय पर खुशी जताई और इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह आप लोगों की पुरानी मांग थी, जिसे राज्य सरकार ने पूर्ण किया है। बहुत जल्द इसमें एक अध्यक्ष और पांच सदस्यों का मनोनयन भी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने बोर्ड गठन के पहले ही साग-सब्जी और फल-फूलों की खेती करने वाले किसानों को लघु सिंचाई की सुविधा देने के लिए शाकम्भरी योजना की शुरूआत कर दी थी। हाट-बाजारों में सब्जी बेचने वालों के लिए राज्य सरकार ने पसरा टैक्स भी समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे भी इन किसानों के हित में जो कुछ भी बेहतर से बेहतर संभव होगा जरूर किया जाएगा। इस अवसर पर राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह ने भी प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित किया। प्रतिनिधि मंडल में मरार-पटेल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक और महासचिव श्री रोशन पटेल सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 15 सितंबर को प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम तारापुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वे इस अवसर पर बस्तर जिले को 106 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें वे 25 करोड़ 22 लाख रूपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 77 करोड़ 94 लाख रूपए के 69 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर डॉ. सिंह 3 करोड़ 58 लाख रूपए से अधिक की हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री आमसभा में 28 हजार श्रमिको को टिफिन एवं मोबाइल वितरण की शुरूआत करेंगे। इसी प्रकार 36 हजार 140 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक एवं 34 हजार 721 हितग्राहियों को चरण पादुका वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें जगदलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 24 लाख 60 रूपए की लागत से निर्मित प्रतिक्षालय कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार ग्राम कलेपाल, कलचा, तुरेनार, चेराकुर और सोरगांव में 3 करोड़ 46 लाख रूपए से निर्मित हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा बस्तर भानपुरी के ग्राम तारागांव में 81.59 लाख रूपए से निर्मित हस्तशिल्प परियोजना भवन, तोकापाल के ग्राम कोरंेगा और लोहण्डीगुडा के ग्राम नेगानार, बिन्ता और साडरा में एक करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से स्टापडेम, विकासखण्ड बकावंड में एक करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से छिन्दगांव में पुलिया निर्माण, जगदलपुर के ग्राम कलचा नगरनार और बास्तानार में 3 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सहित कर्मचारी आवास, अस्पताल उप स्वास्थ्य केन्द्र, आदि विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगेमुख्यमंत्री डॉ. सिंह द्वारा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर में 13 करोड़ 99. लाख रूपए की लागत से बीएड, एमबीए और एमसीए के लिए अध्ययनशाला भवन, तोकापाल के बड़ेधाराउर में 2 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत के लामड़ागुड़ा मॉडल स्कूल भवन, जगदलपुर शहर में 2 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण, नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 3 करोड 28 लाख रूपए की लागत से 51 नग आंगनबाड़ी भवन निर्माण, तोकापाल लोहण्डीगुडा और बास्तानार लगभग 32 करोड 75 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 28 सडकों एवं एक पुलिया, बास्तानार में 3 करोड 24 लाख रूपए की लागत विभिन्न बालक-बालिका आश्रम-छात्रावासों में 26 नग अतिरिक्त कक्ष, शौचालय स्नानागार निर्माण, तोकापाल में एक करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से ऑक्सीजोन टेकामेटा में चौनलिंग फेसिंग, सीमेंट कांक्रीट पाथवे एवं तालाब निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।