Uncategorized

गज़ब जोक्स: एक आदमी की साली उसकी बीवी से ज्यादा सुंदर थी, इस बात को लेकर वह हमेशा गुस्से ..

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में

लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता- मज़बूरियां होती हैं महान लोगों के जीवन में…

नहीं तो राम वनवास में,कृष्ण कारावास में

और

मैं ऑफिस में क्यों बैठता!

टीचर (छात्र से)-

नालयक क्लास मे दिन भर लड़कियो के साथ

इतनी बातें क्यू करता है?

छात्र- सर मे ग़रीब हू! मेरे मोबाइल मे व्हाट्सऐप नहीं है

टीचर की आंखों में आंसू आ गए..

संता- और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ ?

पप्पू- उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे

संता- तो…

पप्पू- तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे

पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था.

कुछ भी लिख नहीं रहा था.

टीचर– तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू- कुछ आ नहीं रहा

टीचर- कुछ तो आ रहा होगा?

पप्पू- हां

टीचर- क्या?

पप्पू- रोना…

लड़की वाले लड़के को देखने आ रहे थे तो

लड़का का बाप अपने बेटे से…

बाप- बेटे लड़की वाले आ रहे हैं, थोड़ा उनके सामने लंबी-लंबी फेंकना

लड़की वाले जैसे ही आये बेटे ने लंबी-लंबी फेंकना शुरू किया…

बेटा (बाप से)- पापा जरा चाबी देना…वो ट्रैन बहुत देर से धूप में खड़ी

है…अंदर पार्क कर देता हूं.

लड़का का बाप अभी तक बेहोश है और लड़की वाले कोमा में हैं!!!

बेटी (पिता से) –

मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और

उसके साथ भाग रही हूं

पिता- अरे वाह, बहुत बढ़िया…

मेरे पैसे और समय दोनों बच जाएंगे

बेटी- पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं जो मम्मी आपके

लिए रखकर गई है

पापा बेहोश!

पिता अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड से…

पिता- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?

लड़का- अंकल पिछले छः महीने से

पिता- लेकिन मैं कैसे विश्वास करूं?

लड़का- अंकल बस तीन महीने और रुक जाओ फिर नाना

बन कर तो विश्वास हो ही जाएगा

एक बात बताओ यार…

वो लड़की जो स्कूल में ठीक से बात भी नहीं करती थी,

अब 34-36 की उम्र में फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है

और कमेंटस में लिखती है ‘लुकिंग हैंडसम’…गुस्सा नहीं आयेगा?

स्कूल में क्या आंखें फूट गयी थी!!

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button