औरत आदमी को कौन सी चीज कभी दे नही सकती बताओ क्या है ..
दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पहेलियाँ लेकर आए है जिन्हें पढकर आप उनका जवाब नही दे पाओगे अगर दे सकते है जवाब तो कमेन्ट बोक्स में जरुर बताएं …
मेरा दूकान भी है मेरा कॉलेज भी है
मेरे स्टूडेंट भी है और मेरा स्टोर भी है बताओ कौन हूँ मैं ?
मेडिकल क्योंकि मेडिकल का कॉलेज भी होता है मेडिकल के स्टूडेंट भी होते है और मेडिकल stor भी होता है .
वह क्या चीज है जो कभी उपर नही जाती हमेशा नीचे आती है
बरसात
मिठाई नही पर मीठा हूँ हथियार नही पर सीधा हूँ
मुझे खा नही सकते फिर भी खाते हो और पूरा खाने से पहले थूक देते है बताओ कौन हूँ मैं ?
गन्ना
वह क्या जो आपके पास जितना ज्यादा होगा उतना कम दिखाई देगा ?
अँधेरा
एक औरत आदमी को सबकुछ दे सकती है पर एक चीज नही दे सकती है बताओ क्या है वह ?
कंधा, आदमी मरने के बाद औरत उसे कंधा नही दे सकती है
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ?
हवा
गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो
पानी
लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है।
चुंबक