Uncategorized

शुक्रवार का राशिफल, माता लक्ष्मी की 12 में से इन सात राशि वालों पर आज बरसेगी कृपा

आज का पंचांग- पंडित पीएस त्रिपाठी

दिनांक 16.08.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 .., सूर्य दक्षिणायन का … भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष…. प्रतिपदा तिथि… शाम को 06 बजकर 16 मिनट तक … शुक्रवार… धनिष्ठा नक्षत्र.. सुबह को 10 बजकर 25 मिनट तक … आज चन्द्रमा …कुंभ राशि में… आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 32 मिनट से 12 बजकर 08 मिनट तक होगा …

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – अध्ययन या प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सफलता…कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों से विशेष सहयोग…कार्यसंबंधी यात्रा संभव…. लीवर संबंधी कष्ट….निवारण के लिए शनि के निम्न उपाय करें तो लाभ होगा- ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.. वृषभ राशि- नवीन कार्य में सफलता…..भागीदारी से लाभ….. यकृत रोग से कष्ट…. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए-ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें.. हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें… मिथुन राशि – आत्मविश्वास से कार्य में लाभ…घरेलू सुख में वृद्धि….फूड पाइजनिंग….शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए -‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें, भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, काले वस्त्र का दान करें,

कर्क राशि -इलेक्ट्रानिक संसाधनों के उपयोग से लाभ…सामाजिक कार्य से संबंधित क्षेत्र में यश की प्राप्ति…पिता एवं राज्यपक्ष के सहयोग से सफलता…यात्रा के योग….विवाद से दूर रहें….मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें… हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें.. सिंह राशि-किसी करीबी रिश्ते में मनमुटाव…वैचारिक मतभेद से मानसिक अशांति संभव…काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी… बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें.. कन्या राशि-बीमारी या आर्थिक हानि…पारिवारिक संपत्ति में विवाद….आध्यामिक यात्रा संभव…. शुक्र के उपाय आजमायें-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…महामाया के दर्शन करें… चावल, दूध, दही का दान करें… तुला राशि- जनसमूह के बीच प्रसिद्धि….सामाजिक हित के लिए यात्रा…संतान से मानसिक संताप… शनि के उपाय-‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें, वृश्चिक राशि -लंबी यात्रा के योग…. साक्षात्कार में सफलता….जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता… लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव… मंगल के उपाय-ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें… हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें..

धनु राशि-पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव… नवीन वाहन से कष्ट… पड़ोसियों से विवाद…. उदर विकार…. सूर्य के उपाय-ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..  गुड़.. गेहू…का दान करें.. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें… मकर राशि-कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा…सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे…पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा….खेल के क्षेत्र में लाभ….वाहन से चोट संभव…मंगल के उपाय-ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें… हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें.. कुंभ राशि-परिवार में मांगलिक काम… लेखन के क्षेत्र में प्रषंसा…. आर्थिक कष्ट…. पारिवारिक विरोध संभव… बृहस्पति के उपाय- ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें… पीली वस्तुओं का दान करें… गुरूजनों का आर्शीवाद लें.. मीन राशि- करीबी रिश्तेदार से विवाद संभव… धार्मिक कर्म या यात्रा से मानसिक शांति…. चोरी या हानि से वित्तीय कष्ट… शुक्र के उपाय –  ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें… महामाया के दर्शन करें…चावल, दूध, दही का दान करें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button