India Hindi News

100 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा है चार शुभसंयोग , यदि पति-पत्नी कर लें ये 3 काम होगी हर मनोकामना पूरी ..

शादी के बाद जिंदगी में बहुत से बदलाव आते हैं| और अपनी नई जिंदगी के बारे में लड़कियां नए सपने सजती हैं| और कई महिलाओ को तो सजने सवारने का बहुत ज्यादा शौक होता हैं| शादी के बाद बहुत सी ऐसी रस्मे होती हैं| जो पहली बार होती हैं| उसी में से एक हैं करवाचौथ का उपवास, करवाचौथ का उपवास साल में एक ही बार आता हैं| हिंदू धर्म में करवा चौथ नारी के जीवन का सबसे अहम दिन होता है| करवाचौथ का त्योहार हिन्दू धर्म में विवाहित स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कार्तिक माह की कृष्ण चन्द्रोदयव्यापिनी चतुर्थी के दिन किया जाने वाला यह करक चतुर्थी व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के लिए स्त्रियां करती हैं।

इस दिन वो पूरा दिन उपवास करती हैं और शाम के समय चाँद देखने के बाद अपने पति के हाथ से पानी का पहला घूंट पानी का पीती हैं और फिर पानी पीने से पहले चाँद को छलनी में से देखती हैं और फिर अपने पति को देखती हैं इसके बाद अपने पति की लंबी आयु व् उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं इसीलिए ये दिन किसी भी कपल के लिए बहुत खास होता हैं और उनके बीच में प्यार और भी गहरा हो जाता हैं|

यूं तो करवा चौथ की पूजा देश के हर क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से लोग करते हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने घर में ही इस व्रत को पूरी परंपरा और रीति रिवाजों के साथ करती हैं।पति की लंबी उम्र और सेहत के लिए वैसे तो हर साल महिलाएं करवा चौथ के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं, लेकिन इस बार 27 अक्टूबर के दिन करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष फलदायी साबित होनेवाला है क्योंकि करीब 100 साल बाद करवा चौथ पर खास संयोग बन रहा है|ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह संयोग बेहद शुभ फलदायी माना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार करवा चौथ का व्रत धारण करने से महिलाओं को 100 व्रतों का विशेष फल प्राप्त होगा. यह करवा चौथ न सिर्फ लंबी उम्र की सौगात देगा बल्कि संतान की कामना करनेवाले दंपत्तियों को संतान का सुख भी देगा.इस बार व्रत के साथ किए जाने वाले ये तीन उपायों अवश्य ही पति पत्नी के साथ को बनाएं रखेंगे और लंबी उम्र का वरदान भी देंगे|तो आइये जानते है कौन से है वो 3 उपाय |

1.पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है ऐसे में अगर आप चाहती है की आपके और आपके पति के बीच प्रेम और विश्वास पहले से भी ज्यादा गहरा हो सके तो इसके लिए करवा चौथ के दिन महिलाओं को गणेश जी को गुड़ चढ़ाना चाहिए क्योंकि इससे उनके दाम्पत्य जीवन में भी अत्यधिक मिठास घुल जाती है और सदैव ही बनी रहती है |

2. कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता है या मनमुटाव होता रहता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए करवाचौथ के दिन झाडू की दो सींकों को उलटा और सीधा क्रम में रखें और अब इन्हें नीले धागे से बांधकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा।

3. अगर आप चाहते हैं कि आपका पति धोखा न दें और आपका प्यार हमेशा हमेशा के लिए बना रहे तो आप लाल कागज पर गोल्डन पेन से पति का नाम लिखें. साथ ही एक लाल कपड़े में इस पर्ची को रख के पीली दाल और गोमती के चक्र के साथ बांध कर कहीं छुपा कर रखे दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button