India Hindi NewsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़राष्ट्रीय
गृह मंत्री ने गुरूर में किया नए थाना भवन का लोकार्पण : देऊर मंदिर को विकसित करने दस लाख रूपए की घोषणा
रायपुर, 6 नवम्बर 2019. गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय गुरूर में 40 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नये थाना भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री साहू नेे नवीन थाना भवन परिसर में अमरूद के पौधे लगाए और लोगों को वृक्षारोपण एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा की मांग पर देऊर मंदिर को विकसित करने दस लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने विधायक की मांग पर सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी सम्बोधित किया।