जाने श्राद्ध के समय कौवा कौन-कौन से शुभ और अशुभ संकेत देता है !
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की श्राद्ध के समय कौवा कौन-कौन सेअशुभ और शुभ संकेत देता है ! श्राद के समय कौवा देता है शुभ और अशुभ संकेत, बुरा वक्त वाले संकेतो के बारे में जरुर जाने !दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि बीते सोमवार से श्राद शुरू हो चुके है. इस समय हर कोई अपने अपने पितरो को प्रसन्न करने की कोशिश करता है. ये शुभ समय साल में एक ही बार आता है कहा जाता है इस समय किए गये दान से आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है. ये बात तो आपको मालूम ही होगी कि इस समय हमारे पितृजन कौवो के रूप में भोजन करने आते है लेकिन इसके साथ ही वे आपकी जिन्दगी में आने वाले शुभ और अशुभ चीजो से आपको सावधान भी करवाते है ये और बात है कि आप उनके इन संकेतो को समझ नही पाते है और कुछ न कुछ गलती कर बैठते है इसलिए आज हम आपको उन्ही कुछ शुभ और अशुभ संकेतो के बारे में बताने जा रहे है जो श्राद के समय आपके पितृजन देते है.
अगर कोई कौवा आपके घर के पास अपनी चोंच में फूल या पतियाँ लेकर दिखाई देता है तो इसका मतलब ये होता है कि आपके मन में जो भी इच्छाएं है वे सब जल्द पूरी होने वाली है.
श्राद के समय आपको यदि गाय की पीठ पर कोई कौवा बैठा दिखाई देता है तो इसका मतलब होता है कि आपको बहुत जल्द धन मिलने वाला है. यदि कौवा ऊंट की पीठ पर बैठा मिले तो यात्रा कुशल होती है और यदि कौआ धूल में लोटपोट होता दिखाई दें, तो उस स्थान में वर्षा होती है
यदि कौवा आपको अनाज के ढेर पर बैठा मिले तो आपको जीवन भर अन्न की कोई कमी नही होगी और साथ ही आपको कहीं से धन लाभ होने के योग भी बन रहे है.
इसके अलावा कुछ लोगो का ये भी कहना है कि यदि कोई कौवा आपके घर की छत पर आकर बैठ जाता है तो समझ जाए कि आपके घर कोई मेहमान आने वाला है. इसके अलावा अगर कौवा बाई तरफ से आकर आपके भोग को ग्रहण करता है तो इससे यात्रा आरामदायक सफल होती है .
यदि कौवा सामने से आकर भोग ग्रहण करे और अपने पैर से सर खुजलाएं तो आपके रुके हुए सभी कार्य सफल होते है, इसके अलावा अगर कौवा भोग खाकर कुंए की ताल पर जाकर बैठ जाए तो आपकी कोई खोई चीज वापिस मिलती है.