Uncategorized

दिवाली से पहले इन राशियों की कुंडली में विराजमान रहेंगी महालक्ष्मी, दीपक की तरह चमकेगा भाग्य ..

भारत के त्योहार यहाँ की संस्कृति और समाज

का आइना हैं । सभी त्योहारों की अपनी परंपरा व अपना महत्व है । भारत को त्योहारों का देश कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहाँ हर माह कोई न कोई त्योहार आते ही रहते हैं ।इसी प्रकार क्वार मास में विजयादशमी की चहल-पहल चारों ओर दिखाई देती है तो कार्तिक मास में पूरा देश दीपों के प्रकाश से जगमगा उठता है ।दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है । यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है ।दीपावली , एक धार्मिक, विविध रंगों के प्रयोग से रंगोली सजाने, प्रकाश औऱ खुशी का, अंधकार हटाने का, मिठाईयों का,पूजा आदि का त्यौहार है, जो पूरे भारत के साथ साथ देश के बाहर भी कई स्थानों पर मनाया जाता है।

वही इस वर्ष साल 2021 में

दिवाली का ये महापर्व 4 नवम्बर को पूरा देश में मनाया जायेगा और हमारे ज्योतिष ज्ञाताओं के अनुसार ये समय बहतु ही शुभ है जिसमे माँ लक्ष्मी की कृपा 4 राशियों पर विशेष रूप से बन रही है जिससे इन राशियों की कुंडली में माँ लक्ष्मी स्वयं विराजमान रहेंगी और इन्हें आकस्मिक धन लाभ मिलने के योग बन रहे है जिससे इनकी किस्मत दिया की तरह प्रकशित हो उठेगा | |आज हम आपको उन्ही 4 राशियों के विषय में बताने जा रहे है…

मेष राशि :

ज्योतिष के ज्ञाता बताते है की दिवाली से पहले ही इस राशि वालो की किस्मत खुलने वाली है,आकस्मिक धन लाभ होने का योग बन रहा है जिससे इनको बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है|कामकाज और पैसा बढ़ाने में सफलता मिलेगी आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है ,आपके द्वारा किए गए काम सफल होंगे ,और रुके काम भी जल्द पूरे हो जायेंगे, आपको संपत्ति के मामलों में लाभान्वित किया जाएगा पिता से आपको बड़ा धन लाभ मिल सकता है जिससे खुशी का माहौल बना रहेगा।मन प्रसन्न रहेगा |

कुंभ राशि :

इस राशि वालो के लिए ये समय बहुत ही लाभकारी होने वाला है,आपको व्यापार और नौकरी मे प्रमोशन मिलना लगभग तय है,खुशी समृद्धि हासिल की जाएगी आपके द्वारा किए गए काम सफल होंगे|घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा,नया काम शुरू करने से पहले परिवारजनों और मित्रों की सलाह जरूर ले, पैतृक संपत्ति मिलने का योग है ,समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी |माता लक्ष्मी जी की कृपा से आपके द्वारा बनाई गई आर्थिक योजनाएं सफल होंगीं नया वाहन खरीद सकते हैं भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।

कन्या राशि :

इन राशि वालो को आने वाले समय में बड़ी खुश खबरी मिल सकती है जिसकी इन्होने कामना नहीं की होगी समाज में सम्मान मिलेगा ,कोई मित्र आपको लक्ष्य की और ले जा सकता है|विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जैसे की परीक्षा में सफलता आदि,किसी पुरानी संपत्ति से आपको धन लाभ हो सकता है,नौकरी पेशा लोगों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा और शत्रुओं को पराजित करके आप आगे बढ़ेंगे |

मिथुन राशि:

दिवाली से पहले मिथुन राशि के जातकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन होने के योग बन रहे है |इस राशि के जातकों के व्यापार में पहले से मुताबिक काफी सुधार होने वाला है और इनको अपने कार्य में कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है लोगों के पास रुका हुआ|धन इनको प्राप्त होने की संभावना बढ़ रहे हैं तथा नए नए व्यवसाय प्राप्त होने के भी योग बन रहे हैं आपको संपत्ति के मामलों में लाभान्वित किया जाएगा पिता से आपको बड़ा धन लाभ मिल सकता है जिससे खुशी का माहौल बना रहेगा।मन प्रसन्न रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button