बॉलीवुड की सबसे हॉट हीरोइन ने छोड़ी इंडस्ट्री, इमरान हाशमी के साथ काम…
बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेत्रियां रही हैं जो अपने बो’ल्ड किरदारों और बेबाक अदाओं के लिए जानी जाती है। इन्ही में से एक नाम है मल्लिका शेरावत का जो इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूरी बनाए हुए हो लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड मूवी काम कर चुकी मल्लिका शेरावत के दुनियाभर में करोड़ों फैंस मौजूद है।
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में फिल्म ख्वाहिश के जरिए एंट्री ली थी। लेकिन उन्हें खास पहचान फिल्म ‘म’र्ड’र’ से मिली। जिसमें उनके बो’ल्ड और हॉ’ट अंदाज ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी नजर आए थे। हाल ही में मल्लिका शेरावत में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है।
जिससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वह ग्लैमर की च’काचौं’ध को छोड़कर अ’ध्या’त्म की ओर बढ़ रही है। आजकल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने हुए मूड की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। मल्लिका शेरावत ने लेटेस्ट फोटो हलासन के साथ शेयर किया है। मल्लिका ने लिखा- हलासन, योग के मेरे पसंदीदा योग आसनों में से एक है, यह म’स्ति’ष्क को शां’त करता है, त’ना’व को कम करता है और आराम देता है।
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी मल्लिका शेरावत साल 2019 में एक वेब सीरीज में नजर आई थी। जिसका नाम है बू- सबकी फ’टे’गी। यह वेब सीरीज अल्ट बालाजी की पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज थी। जिसमें मल्लिका शेरावत के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। आपको बता दें कि मल्लिका शेरावत ने कई सु’परहि’ट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई हॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम किया है।
हाल ही में खबर सामने आई थी कि मल्लिका शेरावत इस वक्त काफी बु’रे हाल में जीने को म’ज’बूर हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक किराए के घर में रहने को मजबूर हो चुकी हैं। जिसका किराया भी वह दे नहीं पा रही थी। हाल ही में मल्लिका शेरावत दोबारा चर्चा में आ गई है।