इस दिवाली की रात इन 5 जगहों पर जरुर जलाएं दीपक, माँ लक्ष्मी करेगी धन वर्षा ..
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि
दिवाली आने में थोड़े ही दिन शेष रह है दिवाली हिन्दुओ का सबसे प्रमुख त्यौहार है इसे पुरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है दिवाली आने से 15 दिन पहले ही लोग घरो की साज सजावट में जुड़ जाते है दिवाली के दिन लोग अपने घरो को रंग बिरंगी लाईटो व् दियो से सजाते है रात के अँधेरे में घर चमकता है और फिर रात को माँ लक्ष्मी का पूजन किया जाता है.
कहा जाता है कि दिवाली की रात माँ लक्ष्मी
भ्रमण करने के लिए धरती पर आती है और अपने सभी भक्तो में खुशियाँ बिखेरकर चली जाती है लेकिन इस दिन जिस किसी के घर में भी माँ लक्ष्मी वास कर लेती है उसके घर में पुरे साल धन की कमी नही होती है इसके अलावा अगर आप इस रात 5 जगहों पर दीपक जला देते है तो आपके उपर माँ लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है आइए जानते है कहाँ पर जलाना है आपको दीपक .
दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे
दीपक लगाए चूँकि पीपल के पेड़ में सभी देवी देवताओ का वास होता है इसलिए यहाँ पर दीपक जरुर जलाना चाहिए.
ये बात तो आप जानते ही है कि दिवाली की रात माँ लक्ष्मी अपने सभी घरो में आती है और वे घर के मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती है इसलिए वहां पर दीपक जरुर जलाना चाहिए.
दिवाली की रात घर के मन्दिर में
जरुर दिया जलाना चाहिए ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आप पर अपनी कृपा बरसाती है.
दिवाली की रात अपने घर की सुनसान जगह पर भी दिया जलाना चाहिए घर में ऐसी कोई भी जगह न रहने दें जहाँ दिया न जला हो.
घर के आंगन में इस रात दिया जरुर जलाएं ऐसा करने से आपके घर का दुर्भाग्य दूर भागता है.