आज का राशिफल 3 अक्टूबर 2018 :: आज गणेश जी की कृपा से इन राशियों का होगा विशेष लाभ
दोस्तों ग्रहों की चाल प्रतिदिन बदलती रहती है जिसका हमारे जीवन पर अच्छा या बुरा असर पड़ता है ! ग्रह नक्षत्र एवं गोचर के आधार पर ही राशिफल का निर्माण होता है इसलिए हमारे दैनिक जीवन की घटनाये भी हमेशा समान नही होती है ! आज 3 अक्टूबर 2018 दिन बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ? आज का दिन आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आ सकते है ! इन सभी सवालों का जबाबो का आपको इस राशिफल में मिलेगा !
मेष राशी :-
आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा ! आज आपको दौड़-भाग के कारण अच्छा परिणाम नही मिल पायेगा ! आप पैसा और जमीनी मामलो में लापरवाही करने से बचे ! आपके घर में मित्रो और सगे संबंधियों के आने से खुशियों का माहोल बना रहेगा ! आपको अपने मित्रो की तरफ से मिला हुआ उपहार आपको खुश कर देगा ! आपका आज अधिक खर्चा भी हो सकता है ! कोई भी निर्णय लेने से पूर्व ठीक तरह से विचार कर ले ! स्वास्थ्य के कारण मन उदास रहेगा ! किसी से गलतफमी होने की सम्भवनायें होंगी !
वृषभ राशी :-
आपको बेहतर काम काज के चलते आपके अपने काम की तारीफ मिल सकती है ! आज आपको सम्भलकर चलने की जरूरत है ! पानी या तरल पदार्थो से आपको हानि हो सकती है ! आपके हितकारी ग्रह आपके लिए कोई ऐसा कारण पैदा करेगे, जिसकी वजह से आप के दिन आप खुशियों का अनुभव करगे ! आपको दुसरो को खुशियाँ देकर एवं पुरनी गलतफमी को भूलकर जीवन को सार्थक बनाएगे ! आपको अपने व्यापार से लेकर कोई शानदार योजनायें मिल सकती है ! आपके जीवन में स्वस्थ्य लेकर अगर कोई समस्या आ रही है तो वो दूर होगी !
मिथुन राशी :-
आज आपको अपने कार्यो में दूरदर्शिता मिल सकती है ! आपके स्वाभाव में उदासीनता रहेगी ! आज आपका अधिक धन खर्च हो सकता है ! आज आपको अपने सभी कार्य योजनाबद्ध होकर करना चाहिए ! आलस्य छोड़कर एक-एक कर के सभी काम को हाथ में ले और काम हाथ में ले और काम समय पर करे ! यात्रा और भ्रमण न सिर्फ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफी शिक्षाप्रद भी रहेंगे !
कर्क राशी :-
आज का दिन आपके लिए बेहतर है ! आज आपको अपने चिन्ताओ से बहार आने में मदद्त मिलेगी ! आपको किसी महिला का सहयोग प्राप्त हो सकता है ! आपको नौकरी तथा व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी ! आपका आज व्यापारिक कम काज में मुनाफा होगा ! आपको अपने मेहनत का फल जरुर मिलेगा ! आज आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी !
सिंह राशी :-
आज का दिन आपके बहुत ही सुबह होगा ! धन लाभ होने की सम्भावना बन रही है ! आपके कार्यस्थल पर सुधार होगा ! मान-सम्मान बढेगा ! आज आप पूरी कोशिश करके भी संतुष्ट नही हो सकते ! आज आपको अपने कार्यो को पूर्ण करने में भलाई है ! आज आपका परिवारजनों के साथ समय आनंद पूर्वक बीतेगा ! आज आपको अपने विचारो के लिए आस-पास का समर्थन नही मिल सकेगा !
कन्या राशी :-
अज आपके बर्ताव से आपके मान को चोट पहुच सकती है ! आज के दिन आपको संभलकर चलना होगा ! व्यवसाय में परेशानी उठानी पद सकती है ! महिल सहकर्मी के साथ सामन्य व्यवहार रखे ! वाहन चलाते समय सावधानी जरुर रखे ! आप अपने परिवार के लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखे ! आज आप अत्यधिक सवेदंशील होगे ! आपकी अपने संतान के प्रति चिंता खड़ी होगी !
तुला राशी :-
आज आपको संतान और जीवन साथी से सुख मिलेगा ! आपको आय बढ़ सकती है ! आज का दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा ! आज आपका सफर के लिए दिन अच्छा नही रहेगा ! व्यापार में लाभ होगा। वित्तीय मोर्चे पर धीरे धीरे मजबूती आने की उम्मीद है। आज आपको दोस्तों के साथ घुमने जाने की योजना अंतिम समय में निरस्त किये जाने के सम्भावना है !
वृश्चिक राशी:-
आज आपके वैवाहिक और दाम्पत्य जीवन में खुशाली बनी रहेगी ! आपके प्रति आपके प्रेमी का लगाव बढ़ सकता है ! आपके शारीरिक तथा मासिक स्थति मजबूत बनी रहेगी ! आप नई योजनो के प्रत्येक पहलु का गहराईयों से विचार विमर्श कर निर्णय ले ! आप वकील के पास जाकर क़ानूनी सलह लेने के लिए आज आपका दिन अच्छा है ! परिवार के प्रति आपका मन उदार होगा !
धनु राशी :-
आज आपको बहुत समय से परेशान कर रहे भ्रम से आपको छुटकारा मिलेगा ! किसी भी कार्य में सभी की सलह लेकर आगे बढे ! आज का दिन अधिकाश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियों में जायेगा ! आज आपका जीवनसाथी आपको सेहत के प्रति आसंवेदन शील रहेगा ! किसी भी नई परियोजना में काम करने से पहले तोधा सोच विचार अवश्य कर ले !
मकर राशी:-
आज आपकी नौकरी और व्यवसाय में स्थिति अच्छी मिलेगी ! आज आपके सम्बंधों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति है, आर्थिक योजना को बल मिलेगा। आपके पारिवारिक प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी।और आप एक-दूसरे का नजरिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। आज आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेगे ! अगर आप रचनात्मक प्रयास करेगे तो आपको इच्छित सफलता मिलगी !
कुम्भ राशी :-
आज आपको व्यापार में हडबडी लिया गया कोई भी फैसला आपको नुक्सान पंहुचा सकता है ! आपके कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियाँ बनेगी ! आज आप जल्दी से पैसा कमाने के बजाय कोई टिकाऊ लाभ के लिए सोचे और सकारत्मक सोचे नतीजा अच्छा मिलेगा ! आपके मान समान बढ़ेगा ! आपका अपने जीवन साथी के सम्बन्ध में कटुता आयगी जिससे आपका मान उदास होगा !
मीन राशी :-
आज आपकी घर की समस्याए बढ़ सकती है ! आपको अपनी समस्या अपने साथी या अपने परिवार के सदस्यों से राय मशवरा करके निपटने की कोशिश करनी चाहिए ! आपको कारोबार में वृद्धी होगी ! आपका धन लाभ होने का योग बन रह है ! आप शारीरिक रुप से आपमें आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आज आपको किसी महिला का सहयोग प्राप्त हो सकता है ! आज आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।