Uncategorized

आज मंगलवार का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन….

आज का पंचांग पंडित पीएस त्रिपाठी

दिनांक 20.08.2019, शुभ संवत 2076 शक 1941 .., सूर्य दक्षिणायन का …, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष…. पंचमी तिथि… रात्रि को 01 बजकर 38 मिनट तक … मंगलवार… रेवती नक्षत्र.. रात्रि को 08 बजकर 16 मिनट तक … आज चन्द्रमा …मीन राशि में… आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 18 मिनट से 04 बजकर 53 मिनट तक होगा …

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि-मेष राशि वाले जातकों के….परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है….आहार का संयम या मीठी चीजें संभल कर खायें…चंद्रमा से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा- उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…रूद्राभिषेक करें…वृषभ राशि-वृषभ राशि वालें जातकों के…आज आप जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं…देवी जी की आराधना या पूजन करने के साथ वस्त्र या दान-पुण्य करने की भी संभावना….साथ ही बिजनेस का एक्सटेंषन कर सकते हैं….किंतु ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है…भीड़ में विवाद से बचें…मंगल के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए -दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….दुर्गा कवच का पाठ करें….मिथुन राशि -मिथुन राशि वाले जातकों के….व्यवसायिक स्तर में सुधार होकर ग्रोथ बहुत अच्छी होने की संभावना….पार्टनर के साथ ….किंतु पिता का स्वास्थ्य काम को प्रभावित करने के साथ वित्तीय हानि भी दे सकता है…बृहस्पति के दोषों को दूर करने के लिए-ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….मंदिर में केला, नारियल का दान करें….माता के मंदिर में पीले वस्त्र का चढ़ावा चढ़ायें….

कर्क राशि-कर्क राशि वाले सभी जातकों के…आज आप परिवार के साथ….धार्मिक कर्म तथा माता दुर्गा जी की पराषक्ति को पूजनें में मगन रहेंगे….पराविद्या एवं पराषक्ति के उपर आपकी आस्था आपके लिए मानसिक शांति का कारण होगी…किंतु लगातार भूखे रहने से…कष्ट हो सकता है…अतः सफेद खाद्य पदार्थ का भोग लगाकर स्वयं सेवन करें….दूध…दही का सेवन भी लाभकारी होगा….ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….सिंह राशि-सिंह राशि वाले सभी जातकों के….मातृपक्ष तथा जीवनसाथी के साथ धार्मिक उत्सव में शामिल होने हेतु कुंटुब के साथ दिन बीता सकते हैं….आज पूरा दिन पूजा एवं लोगों के बीच बिताना…सूकून देगा… किंतु आज थकान से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए-‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें. माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें….उड़द या तिल से हवन करें….कन्या राशि-कन्या राशि वाले सभी जातकों के…आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं…अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे…किंतु आप चंद्रमा से पे्ररित है…आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा…जिससे अपने स्थान से द्वादस्थ होने के कारण चंद्रमा का विपरीत फल मिल सकता है…अतः काम में लाभ की पूर्ण प्राप्ति के लिए निम्न उपाय आजमायें-ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें……

तुला राशि -तुला राशि वाले सभी जातकों के….आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे…आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोषिष में सफलता मिल सकती है….आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव…आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है….अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. गुड़.. गेहू…का दान करें..वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….आज आप आपके बौद्धिक चातुर्य तथा वाक्पटुता एवं प्रभावषाली व्यक्तित्व से कोई विवाद निपटायेंगे ….किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है…चोट की आषंका…शांति के लिए मंगल के निम्न उपाय करें-ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..धनु राशि-धनु राशि वाले सभी जातकों के…..आज आप अपना पूरा समय एवं उर्जा पारिवारिक कार्य या घरेलू वस्तुओं की व्यवस्था के लिए देंगे….आज आप अपना प्रोजेक्ट या अध्ययन संबंधी कार्य पूरा करने के लिए घर पर ही रहकर तैयारी करना चाहेंगे…शारीरिक कष्ट की संभावना….गुरू के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए-ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….मकर राशि-मकर राशि वाले सभी जातकों के….आज आप ना तो अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे ना ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे…आज आप सारा दिन घर पर ही रहकर परिवार का सुख लेंगे….अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे….आज घर में आराम से पूरा दिन बिताने का आपका प्लान सभी पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्न करेगा…किसी पारिवारिक महिला के लिए आज आप वस्त्र या आभूषण की खरीदी भी कर सकते हैं….सिर्फ अपने बजट के अंदर रहकर कार्य करें…एवं पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…चावल, दूध, दही का दान करें…

कुंभ राशि-कुंभ राशि वाले जातकों के…आज आप किसी कार्य हेतु आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए…साथ ही इसके साथ आप देवी दर्षन भी कर सकते हैं… …समझौता कराने के प्रयास में आप तनाव में हो सकते हैं… अतः जनित तनाव से निवारण के लिए-‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.. मीन राशि-मीनराशि वालों सभी जातकों के…अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…हो सकता है कि आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें जैसे…कम्प्यूटरीकरण या आधुनिकीकरण…काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यष दिला सकता है….थोड़ा बहुत विरोध तथा हानि से सावधान रहें एवं बचाव के लिए तथा शांति के लिए-ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..मूली का दान करें.. सूक्ष्म जीवों को आहार दें…

Related Articles

107 Comments

  1. [url=https://over-the-counter-drug.com/#]anthem over the counter catalogue[/url] antibiotic eye drops over the counter

  2. Everything about medicine. Drugs information sheet. https://avodart.science/# buy avodart without a prescription
    Definitive journal of drugs and therapeutics. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

  3. Everything what you want to know about pills. Everything about medicine.
    cure ed
    Drug information. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  4. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    https://canadianfast.com/# prescription without a doctor’s prescription
    drug information and news for professionals and consumers. drug information and news for professionals and consumers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button