Uncategorized

मंगलवार के दिन ये 4 राशिवाले भूलकर भी ना जलाएं अगरबत्ती, नहीं तो हो सकता है व्यापार ठप !

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहूँ लोक उजागर” 

इसका अर्थ है : “श्री हनुमान जी आपकी जय हो. आपका ज्ञान व गुण अंनत है . हे पवनपुत्र आपकी जय हो और तीनो लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल में आपकी विजय हो” मंगलवार की शुरुवात हिन्दू धर्म के लोग हनुमानजी  चालीसा पढ़कर अपने अच्छे दिन कि कामना करते है. एक हफ्ते में 7 दिन होते है और हर दिन के अनुसार हिन्दू धर्म में कोई ना कोई देवी-देवता का दिन होता ही है लेकिन मंगलवार का दिन काफी शुभ माना जाता है.

मंगलवार को जपें हनुमान नाम

जैसा कि सब जानते ही है कि मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है. सभी भक्त अपनी भक्ति के द्वारा अपनी ज़िन्दगी के अच्छे दिन की कामना करते है मगर कई बार पूजा -पाठ के बाद भी स्थिति और बुरी होती चली जाती है. इन बुरे दिनों के चलते वह जादू-टोने या बाबाओं के चक्कर में लग जाते है.

इन राशि के लिए अगरबती का इस्तेमाल है अशुभ

शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार जो लोग हुनमान जी का व्रत या मंगलवार को उनकी पूजा करते है उनके लिए ये बात ध्यान रखने वाली है कि अगर आप हानुमान जी  की आराधना करने में दीप के साथ अगरबत्ती भी जालाते है तो आप के लिए अशुभता का संकेत हो सकता है और इन 4 राशियों के लिए पूजा के लिए अगरबत्ती का प्रयोग काफी ख़तरनाक हो सकता है.

ये है वजह

वो राशियाँ है मीन, सिंह,कन्या और तुला राशि वाले लोग अगर अगरबत्ती जलाकर पूजा करते है तो उनका कारोबार में परेशानी आ सकती है. अगरबत्ती  बाँस व रसायनिक खुशबूदार मसालों के इस्तेमाल से बनायीं जाती है और हिन्दू शास्त्रों के अनुसार बाँस का प्रयोग मरने पर किया जाता है. आम दिनों में इसका यूज़ करना गलत हो सकता है

Related Articles

146 Comments

  1. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    tadalafil 5mg in india
    Medscape Drugs & Diseases. What side effects can this medication cause?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button