‘अनुपमा’ ने सबको पछाड़ा, रूपाली गांगुली और ‘सुपर डांसर 4’ की जबरदस्त वापसी, देखें डिटेल में
इस हफ्ते की बीएआरसी ( ब्रॉडकास्ट एंड रिसर्च काउंसिग) की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें पिछले हफ्ते के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। जहां पिछले कुछ हफ्तों से अनुपमा शो की रेटिंग में गिरावट देखने मिल रही थी वहीं इस शो ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। कई हफ्तों से नंबर बन चल रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है भी टॉप 5 से बाहर हो चुका है। आइए जानते हैं फेरबदल के साथ इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट कैसी है-
अनुपमा
इंप्रेशन- 3.6, डायरेक्टर- राजन शाही, कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख। चैनल- स्टार प्लस, अनुपमा से तलाक के बाद वनराज अपनी गर्लफ्रेंड काव्या से शादी कर चुके हैं। अनुपमा भी तलाक और बीमारी से उभर चुकी हैं। हाल ही में दर्शकों ने देखा कि एक घर में रहते हुए भी अनुपमा ने काव्या से अपना और वनराज का खाना अलग बनाने के लिए कह दिया है, जिससे वनराज को भूखे पेट दफ्तर जाना पड़ चुका है। अब परेशानी से बचने के लिए काव्या ने घर में कामवाली रखने का फैसला कर लिया है जिसकी एंट्री जल्द ही शो में होने वाली है। कामवाली के आने से घर में ड्रामा बढ़ने वाला है।
गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 3.1, कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।, चैनल- स्टार प्लस, स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा है कि सई ने विराट और पाखी के पास्ट का खुलासा घरवालों के सामने कर दिया है। पाखी किसी भी हाल में विराट से अलग नहीं होना चाहती है जिसके चलते उसके और सईं के बीच लगातार बहस हो रही है। इसी बीच पाखी ने सई पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगा दिया है। ये सुनकर सभी घरवाले और सईं काफी हैरान थे। अब आगे के एपिसोड में देखने मिलेगा कि विराट नाराज सई को मनाने की कोशिश करेंगे। शो में तीनों का लव ट्राएंगल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
सुपर डांसर 4
इम्प्रेशन- 3.0, जज- शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, अनुराग बसु, चैनल- सोनी चैनल, सोनी टीवी का डांस रियलिटी शो कई हफ्तों बाद टीआरपी की रेस में शामिल हुआ है। ये शो फिलहाल पांचवें नंबर पर है। डांस रियलिटी शो में शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में वापसी की है। शो फिनाले के नजदीक आ गया है जिससे सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल रही है। जल्द ही शो में लिजेंड्रीं सिंगर कुमार सानू आने वाले हैं, जिनके हिट गानों पर सभी कंटेस्टेंट धमाकेदार डांस करते नजर आएंगे।
इमली
इंप्रेशन- 2.9, क्रिएटिव डायरेक्टर- मुस्कान बजाज, कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह। चैनल- स्टार प्लस, स्टार प्लस के शो इमली में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने मिल रहे हैं। आदित्य जल्द ही अपने सभी घरवालों को अपनी और इमली की शादी की सच्चाई बताने वाला है जिससे पूरा त्रिपाठी परिवार शॉक होने वाला है। सच्चाई जानने के बाद पूरा परिवार इमली को आदित्य की पत्नी और अपने घर की बहु मानने से इनकार कर देगा। घरवाले गुस्से में इमली को घर से निकलने के लिए कहेंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इंप्रेशन- 2.8, कास्ट- दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, शैलेश लोढ़ा, राज अनदकद, चैनल- सब टीवी, कई हफ्तों के बाद सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में जगह बना ली है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पत्रकार पोपटलाल अपनी जान जोखिम में डालकर कालाबाजारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में लगे हुए हैं। जेठालाल और बाकी सोसाइटी वाले भी इस मुश्किल काम में पोपटलाल का साथ दे रहे हैं।
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gateio