India Hindi Newsछत्तीसगढ़बिज़नेस

’गोेबर और मिट्टी के दीये से दीवाली‘ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल : मात्र दो ही दिन में 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा: लगातार तेजी से बढ़ रही संख्या

रायपुर: दीपावली के अवसर पर इस बार अपने घरों को गोबर और मिट्टी से बने दीपक से रौशन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मात्र दो ही दिन में इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने बउव छत्तीसगढ़ के ऑफीशियल फेसबुक पेज में देखा और देखने वालों की यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाईक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।

राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस संबंध में बनाए गए वीडियो गोबर और मिट्टी से बने दीपक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे है बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बिहार के लालगंज निवासी श्री संतोष कुमार ने कमेन्ट में लिखा है कि पारम्परिक रूप से त्यौहार मनाने का अलग ही आनंद होता है और गोबर, मिट्टी के दीये का उपयोग सराहनीय पहल है। हैदराबाद निवासी श्री अभिनंदन पंडित ने गोबर से बने बहुत ही आकर्षक और रंग-बिरंगे दीयों के निर्माण के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। कवर्धा के श्री जोगीराम चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोबर और मिट्टी के दीये का उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की है। महासमुन्द के श्री मोहन लाल चन्द्राकर ने लिखा है गोबर और माटी के दिया जलाबो दीवाली तिहार ल मनाबो। सुश्री ऊषा वोहरा ने वीडियो की सराहना करते हुए कहा कि त्यौहारों को परम्परिक रूप से मनाने का अपना अलग ही महत्व और आनंद है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पाम्परिक तिहारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है। सरायपाली के श्री अजय चन्द्रा ने गोबर और मिट्टी के दीये के उपयोग को बहुत सुन्दर पहल बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया है।

chief minister
chief minister

Video based on encouraging people to celebrate Diwali with diyas made of cowdung and clay is going viral. Within two days, this video has got more than three lakh views on CMO Chhattisgarh official facebook page and it is rapidly increasing. More than one lakh 35 thousand people have watched this video and more than five thousand have shared. Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel has appealed people to purchase oil lamps, dresses, decorative items and other goods from local artisans, craftsmen etc of Chhattisgarh, on this Diwali, so that they may also celebrate this festival with zeal and joy.

Video made by Public Relations Department of State Government to encourage people to use oil lamps made of cowdung and clay is going viral on social media and getting tremendous response. Resident of Lalganj Bihar Mr. Santosh Kumar has written comment on the video that celebrating festivals in traditional manner brings tremendous joy and promotion of diya made of cowdung and clay is a commendable initiative. Resident of Hyderabad Mr. Abhinandan Pandit appreciated creativity of self-help groups in making colourful and attractive diyas. State Government is encouraging people to celebrate traditional festivals, which is commendable, said Ms. Usha Vora.

Related Articles

144 Comments

  1. Wow, amazing blog format! How long have you ever been blogging
    for? you make blogging glance easy. The entire glance of your web
    site is great, as smartly as the content!

  2. Hello there, just became aware of your blog through
    Google, and found that it is really informative. I am
    going to watch out for brussels. I’ll appreciate if you continue this in future.

    Many people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button