India Hindi News

जोक्स: लड़की- तुम मेरे साथ कुछ करोगे तो मैं ज़ोर से चिल्ला पडूँगी,लड़का-जंगल में कौन आवाज़ सुनेगा ..

यदि कोई आपसे पूछे की आप दिन में

कितनी बार हसंते हैं तो आपका क्या जवाब होगा ? अरे कहाँ यार…हंसने का तो छोडो स्माइल करने का समय नही मिलता । बात भी सही हैं । आज किसी को भी देख लो घर से निकलर बाहर ऑफिस जाने और शाम को थके हारे आने के बीच किसी के पास इतना समय नही हैं की वह दो घड़ी कही बैठकर शकुन से बीता सके । इसका सबसे बड़ा कारण यह हैं की आज रोजमर्रा के जीवन को अच्छे से बिताने के लिए धन की बेहद आवश्यकता होती हैं

आज हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा हैं । इसी चक्कर में वह ये भी भूल जाता हैं की शरीर कई और भी कई जरूरते हैं जिनको पूरा करना ही पड़ता हैं । ऐसी ही एक जरूरत हैं एक प्यारी सी हंसी । जी हाँ.. देखा गया हैं की यदि कोई व्यक्ति दिन में कई बार हंसता हैं तो उसमे ना केवल काम करने की क्षमता बढ़ जाती हैं बल्कि वह कभी मानसिक तनाव का भी शिकार नही होता । आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकले लेकर आये हैं जिनको पढकर आपकी हंसी नही रुकने वाली ।

vastu tips do not keep these things in your purse

1. एक मोटरसाइकिल वाले ने

पता पूछने के लिए राहुल से पूछा: Excuse Me मुझे लाल किला जाना है..
राहुल: तो जा ना भाई ऐसे हर किसी को बताते बताते जाएगा तो बहुत लेट हो जाएगा

2. बिट्टू एक हलवाई की दुकान पर

आधा किलो जलेबी लेकर खा गया और बिना पैसे दिए वहां से जाने लगा दुकानदार ने कहा अरे जलेबी को पैसे तो देते जाओ बिट्टू पैसे तो है नहीं इस दुकानदार ने अपने नौकर को बुलाकर बिट्टू की खूब पिटाई करवा दी इतने के बाद भी टूटा और हाथ जड़ से बोला इसी भाव पर 1 किलो और तोल दे…

3. डिनर करने होटल आए एक आदमी से

वेटर ने पूछा: सर क्या लेंगे आप आदमी एक बटर चिकन और चार नान..,
वेटर: सर डेजर्ट में क्या पसंद करेंगे ? आदमी: बेली डांस विद हुक्का और ऊंट..

4. एक आदमी अंडरवियर लेने

दुकान पर गया। दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया, पैसे सुनकर आदमी ने दुकानदार से बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ, पार्टीवियर नहीं चाहिए।

5. आज कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा

‘दहेज किसे कहते हैं’ अद्वितीय जवाब सुनने को मिला ‘जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं…’ टीचर बेहोश…

6. संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में

डूबोने लगा. बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो”
संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा क्योंकि अभी गारंटी में है…
बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया.

7. संता के हाथ में नया फोन देखकर

बंता बोला.. बंता- नया फोन कब खरीदा ?
संता- नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है! बंता- गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया
संता- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया

old coins exchange in laakh rupees

8. टीचर- एक औरत 1 घंटे में 50 रोटी बनाती है,

तो 3 औरत 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी ?
बच्चा- एक भी नहीं बनाएंगी ,टीचर- कैसे ?
बच्चा- क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही हैं. तीनों मिलकर तो सिर्फ पंचायत करेंगे पंचायत. टीचर बेहोश…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button