Uncategorized

1001 साल बाद शनिदेव ने लिख दिया सिर्फ 1 राशि का नसीब… सितंबर के पहले सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 02-08 सितंबर, 2019 पंडित पीएस त्रिपाठी

मेष-इस सप्ताह व्यवहार पर नियंत्रण रखें क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि पर बुरा प्रभाव डालता है. आपके सकारात्मक प्रयास और सोच के साथ किए गए प्रयास आपके लिए विशेष लाभकारी होंगे। इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की प्रतिकूलता होने के कारण किए गए प्रयास भी फलीभूत नहीं हो पायेंगे और पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा. सोमवार एवं मंगलवार को आय-व्यय में संतुलन बनाकर चलें. हड़बड़ी में कोई कार्य न करें, अन्यथा त्रुटियां स्वाभाविक हैं. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को उच्चस्तरीय लोगों से निकटता का लाभ प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से माईग्रेन या सिर का दर्द तकलीफ दे सकता है। उपाय -1. सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें… 2.गाय को गेहॅू भिगाकर खिलायें…

वृष- इस सप्ताह आपके जीवन कुछ ऐसे मौके आएंगे, जिनमें आपको निर्णय लेने में कठिनाई होगी, लेकिन ऐसी अवस्था में आपको परिवार और दोस्तों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। सामान्यतः सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, लेकिन किसी मामले को लेकर जिद्दी होने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक स्थल पर जाने के योग बनेंगे। सप्ताह का मध्य अच्छा है। राजनीति से जुड़े लोग सक्रिय होंगे. शिक्षार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. भौतिक सुख में वृद्धि होगी. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को नकारात्मक चिंताओ व आशंकाओं से परेशान होगें. आलस्य महत्वपूर्ण लाभ से वंचित कर सकता है. रचनात्मक कार्य से लोकप्रिय होंगे. तनाव और अनिद्रा संभव। उपाय-रूद्राभिषेक करें..गजेंद्रमोक्ष का जाप करें…

मिथुन-कुछ शंकाएं संबंधों में कटुता पैदा करेंगी. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव होगा. मनोबल कमजोर होने से कार्य प्रभावित होगा, क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करने का प्रयास करें. प्रयासरत क्षेत्रों में अवरोध तथा दाम्पत्य जीवन में कष्ट संभव. सोमवार एवं मंगलवार को अच्छे अवसरों का लाभ उठायें. परिवार में किसी की अस्वस्थता मन को चिंतित करेगी. बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. रचनात्मक कार्य से लोकप्रिय होंगे. अभिभावकों व श्रेष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होने के आसार बनेंगे. चोट एवं कमर में तकलीफ संभव। उपाय-मंगल के मंत्र का जाप करें…रक्तदान करें…

कर्क-किसी विद्वान व्यक्ति की सलाह काम आयेगी. पुरानी समस्याओं से उबरने के लिये नई सोच के साथ कार्य करें. कठिन से कठिन परिस्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लें. पारंपरिक व धार्मिक कार्य में आस्था बढ़ेगी. सामाजिक कार्यों व संबंधों के निर्वहन में सक्रिय रहेंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम तीव्र होगा. लंबी दूरी की यात्रा का योग है. रविवार एवं सोमवार को किसी निकट संबंधी से भावनात्मक कष्ट की आशंका है. निकट संबंधों में ज्यादा अपेक्षायें कष्टकारी होंगी. शुक्रवार एवं शनिवार को शासन-सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. किसी मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंधों में सुधार संभव होगा. उपाय -दुर्गा कवच का पाठ करें..फलो का दान करें ..

सिंह- इस सप्ताह घर में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें चलेंगी. आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन नई योजनाओं पर केंद्रित होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताओं के अवसर बनेंगे तथा कार्य कुशलता व प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे. अव्यवस्थित व्यय से धन संबंधी कष्ट पैदा होगा. हर जगह दूसरों की आलोचना न करें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता प्रगति की ओर अग्रसर करेगी. राजनीतिक सक्रियता बढ़ेगी. जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें. प्रतिष्ठित लोगों से निकटता बढ़ेगी. नये धनागम के स्रेत बनेंगे. रविवार एवं मंगलवार को महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थिति में बचकाना स्वभाव कार्यक्षेत्र में छवि को कुप्रभावित कर सकता है. नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. रोजगार में लाभ प्राप्त होगा. उपाय-पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

 

 

कन्या-बीती गलतियों को भूल कर सार्थक व सकारात्मक प्रयास करें अन्यथा कार्य प्रभावित होगा. किसी मांगलिक क्षेत्र में सफलता मिलती देख उत्साहित होंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता का लाभ उठायेंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. सामाजिकता के निर्वहन संबंधी व्यस्तता रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में अपकी प्रतिभा में निखार आयेगा. गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनायें क्योंकि इनसे निकटता आपके लिये हानिकर हो सकती है. आवेश में कोई निर्णय न लें. जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें. भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव. उपाय-काली वस्तुओं का दान करें …शनि के मंत्रों का जाप करें …

तुला-अच्छे विचार आंतरिक प्रतिभा को उजागर करने में सक्षम होंगे. अनवरत् परिश्रम द्वारा अपने महत्वपूर्ण योजनाओं को सार्थक करेंगे. श्रेष्ठजन या  अभिभावक से भावनात्मक कष्ट संभव. बढ़ती जिम्मेदारियां अपनी समयानुकूल पूर्ति हेतु मन पर दबाव बनायेंगी. कुछ अप्रिय बातों से संबंधों में कटुता की आशंका है. किसी नये कार्य में रुचि से मन में उत्साहित होगा. स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी अपेक्षित है. रविवार एवं सोमवार को सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. आय के साधन सुलभ होंगे. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी किंतु अपयश व लांछन से बचें. गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है. स्वभाव को सुधारें. उपाय-राहु के मंत्र का जाप करें ..आटा-शक्कर चिटि़यों को खिलायें …

 

वृश्चिक-किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता हेतु परिश्रम तीव्र होगा. अच्छी संभावनाओं से मन में नयी उमंग का संचार होगा. किसी नये व्यवसाय के प्रति आपका आकषर्ण बढ़ेगा. राजकीय कर्मचारियों के लिये समय व्यस्ततापूर्ण होगा. विद्यार्थी कैरियर को लेकर थोड़ा परेशान होंगे. सोमवार एवं बुधवार को स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां संभव. बढ़ती जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु समुचित साधन व्यवस्था के लिये मन चिंतित होगा. परिवार में किसी की अस्वस्थता संभव. शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. रोजगार की दिशा में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व जानकार लोगों से सलाह अवश्य लें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी.उपाय-गुरू के मंत्रों का जाप करें … पाठ्य सामग्री का दान करें …

धनु-इस सप्ताह किसी बात को लेकर सगे-संबंधियों के बीच कटुता पैदा न करें. अत्याधिक भागदौड़ से मन खिन्न होगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये समय अनुकूल रहेगा और उसका पूरा फायदा उठायेंगे. सोमवार एवं मंगलवार को प्रयासरत् क्षेत्रों में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में आलस्य संभव. महत्वपूर्ण दायित्वों की कुशल पूर्ति हेतु मन समुचित व्यवस्था हेतु चिंतित होगा. भौतिक सुख-साधनो को जुटाने के लिये मन प्रयत्नशील रहेगा. बुधवार एवं शुक्रवार को वाकपटुता व कार्यकुशलता से लोकप्रियता बढ़ेगी. उच्चस्तरीय संबंधों का लाभ मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये समय अनुकूल है. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साह में वृद्धि होगी. जीविका क्षेत्र में परिश्रम का लाभ मिलेगा. उपाय-गणेश मंत्र का जाप करें …हरी मूंग का दान करें …

मकर-राजनीति से जुड़े लोगों की सक्रियता बढ़ेगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा से लाभान्वित होंगे. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. सोमवार एवं मंगलवार को परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. छोटी-छोटी बातो पर क्रोध न करें. राजनीति से जुड़े लोगों को थोड़ा उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी शिक्षा में अपने परिणाम के प्रति भयग्रस्त होंगे. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को व्यवहार कुशलता से संबंधों को प्रगाढ़ बनायेंगे. कार्यक्षेत्र में अनुकूल स्थिति मन को प्रसन्न रखेगी. सामाजिकता के निर्वहन संबंधी व्यस्तता रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में अपकी प्रतिभा में निखार आयेगा.उपाय-शिव जी की पूजा करें …दवाईयों का दान मरीजों को करें,

कुंभ-पारिवारिक उलझनों को सुलझाने में मन केंद्रित होगा. नौकरी के क्षेत्र में अनवरत् श्रम से मन खिन्न होगा. समय का पूर्ण उपयोग करें. नये दायित्वों की वृद्धि से पूर्ति हेतु चिंतित रहेंगे.. एक साथ ढ़ेर सारी जिम्मेदारियां मन पर दवाब बनायेंगी. अवरोधित कार्य के समाधान के आसार बनेंगे. शिक्षार्थियों का मन अनवरत् परिश्रम के लिये केंद्रित होगा. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु तनाव होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को अपनी क्रियाशीलता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. उत्साह पूर्वक नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्नशील होंगे. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. राजनीति से जुड़े लोगों की क्रियाशीलता बढ़ेगी. उपाय-मंगल के मंत्र का जाप करें …खट्टे फल लोगों में बांटें ….

मीन-भावनात्मक रिश्तों एवं प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा. कुछ महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक बनेगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है तथा स्थान परिवर्तन का भी योग है. रविवार एवं सोमवार को आर्थिक क्षेत्र में नयी योजनाओं के क्रियान्वित होने से प्रगति के आसार बढ़ेंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिश्रम करने के लिये प्रयासरत रहेंगे. जीविका क्षेत्र में परिश्रम का लाभ मिलेगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को अनावश्यक कार्यों में समय बर्बाद होगा.. स्वास्थ्य में आहार संबंधी कष्ट संभव …उपाय-पौधों का दान या रोपण करें …सूर्य के मंत्र का जाप करें …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button