हनुमान जी करेंगे चमत्कार, 12 में से इन 4 राशि वालों को रखना होगा फूंक-फूंककर कदम
साप्ताहिक भविष्यफल
मेष -(नाम अक्षर – चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ) सकारात्मक पक्ष – लम्बे समय से चली आ रही भाग्य की प्रतिकूलता अब अनूकूलता में बदलेगी । सकारात्मकता बनाये रखिये आय के स्रोत में वृद्धि होगी।आपकी किसी आर्थिक , मानसिक, भौतिक मनोकामना की पूर्ती संभव है ।मान सम्मान में वद्धि के अवसर की प्राप्ति होगी जो आपके लिये संतोष कारक होगी ।लोग आपके जीवन जीने की कला का अनुसरण करेंगे आप भी अभिभूत होंगे।लोग आपके जीवन जीने की कला का अनुसरण करेंगे। नकारात्मक पक्ष – स्थानांतरण के योग है । पुरानी बिमारी में आराम मिलेगा। घुटने में कोई चोट लगने की संभावना है ।अपनी बांयी आंख का ध्यान विषेष रूप से रखें ।अपनी स्थिति देखते हुए खर्च कीजिये अत्यधिक खर्च आपको विचलित कर सकता है। उपाय – हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करने से लाभ होगा।

वृषभ – (नाम अक्षर – इ,उ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो) सकारात्मक पक्ष – व्यापार व्यवसाय के लिये थकाने वाली यात्राओं के दौर प्रारंभ होंगे । पिता से किसी प्रकार की मदद मिल सकती है आर्थिक ,भौतिक ,मानसिक किसी भी प्रकार की मदद। अपनी प्रभुता एवं अधिकारों का प्रयोग कर सकते है ।अपने प्रयास में कोई कमी न आने दें कोई उपलब्धि आपके खाते में जुड़ सकती है । कारोबारी या धार्मिक यात्रा के योग है । आप कुल का नाम रोशन होने वाला काम कर सकते है । लाभ के प्रचुर अवसर मिलेंगे। नकारात्मक पक्ष – अत्यधिक खर्च आपको विचलित कर सकता है। मनोनूकूल परिणाम मिलने में संदेह रहेगा।घर से चलते समय अपना पर्स अवश्य देख लीजिये शॉपिंग करने की योजना बलवती रहेगी। उपाय – कनकधारा स्त्रोत का पाट करें।
मिथुन – (नाम अक्षर – का,की,कु,घ,ड,छ,क,को,हा) सकारात्मक पक्ष – सम्मान बढेगा एवं जीवनसाथी के साथ यात्राओं का दौर प्रारंभ होगा । धर्म कर्म में रूचि जागृत होगी किसी पाठ को करने से शांति मिलेगी ।भाग्य अचानक कुछ दिलावा सकता है किसी अभीष्ट वस्तु की प्राप्ति संभव। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी किसी कार्य के लिये सम्मानित हो सकते है ।पदौन्नति होने की संभावना प्रबल किसी उंचे पद पर नियुक्त हो सकते है ।बड़ा भाई या भाई समान व्यक्ति भी मदद कर सकता है जो धन प्राप्ति सहायक रहेगा ।आपकी किसी मनोकामना की पूर्ती संभव है। नकारात्मक पक्ष – जूते पहन कर ही घर से बाहर निकलें। पीठ एवं कमर की तकलीफ बढ सकती है। उपाय – दुर्गा कवच का पाठ करें।
कर्क – (नाम अक्षर – ही,हू,ही,हो,डा,डी,डू,डे,डो) सकारात्मक पक्ष – विवादित प्रकरण पक्ष में आने का दौर प्रारुभ हो जावेगा । अकस्मात धन की प्राप्ती हो सकती है हो सकता है आय का साधन उपयुक्त न लगे। धार्मिक यात्रा होगी । प्रशासनिक योग्यता में वृद्धि होगी । विवादित प्रकरणों में विजय मिलेगी , लाभ के प्रचुर अवसरों की प्राप्ति होगी । कारोबारी यात्रा होगी । अपनी प्रभुता एवं अधिकारों का प्रयोग कर सकते है जो सफलता दयक रहेगा ।उच्चाधिकारी एवं प्रतिष्ठित जनो से मेलजोल संपर्क उत्तम रहेगा कोई बड़ा काम बन सकता है। नकारात्मक पक्ष – स्वास्थ्य का ध्यान रखें । अपनों की चिंता से मन दुःखी रहेगा।आपना सभी सामान सम्हाल कर रखिये किसी वस्तु के गुम हो जाने से मन खिन्न रहेगा। उपाय – शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें।
सिंह -(नाम अक्षर – मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे) सकारात्मक पक्ष – शिक्षा में आशा से अधिक सफलता मिलगी । अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे किसी से भेंट भी हो सकती है । दैनिक रोजगार के क्षैत्र में सफलता मिलेगी नौकरी भी मिल सकती है । रोमांटिक मूड में रहेगें एवं घूमने फिरने जा सकते है । किसी धर्म गुरू से मुलाकात होने की सांभावना है आपकी धर्म संबंधी ज्ञान का समाधान हो सकता है।पूजा पाठ में मन लगेगा एवं शांति मिलेगी देव दर्शन के भी प्रबल योग है । उत्साह व आक्रामकता बनायें रखिये। नकारात्मक पक्ष -वाहन आदि का प्रयोग सावधानी से करें।अकारण तनाव को टालना ही हितकर रहेगा। उपाय – शिव चालीसा का पाठ करें।
कन्या – (नाम अक्षर – टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पों) सकारात्मक पक्ष -कर्म क्षैत्र में सफलता मिलेगी भूमि भवन क्रय करने की योजना बनगी । ननिहाल के लोगों से भेट हो सकती है जिससे संबंधो में प्रगाढ़ता आयेगी । मन शांत एवं प्रसन्न रहेगा, ध्यान लगाने से सकारात्मकता का संचार होगा ।शांति से काम लीजिये भावनाओं में बहना कष्टकारक हो सकता है । भ्रमण एवं मनोरंजन में समय व्यतीत होगा। स्वप्न में कोई वास्तविक घटना प्रकट हो सकती है। नकारात्मक पक्ष – अपनों की चिंता से मन दुःखी रहेगा उनसे बात कीजिये।जलीय रोगों के होने की संभावना प्रबल है। लेन देन में सावधनी बरतने की आवश्यकता है। उपाय – गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें हितकारी रहेगा ।
तुला-(नाम अक्षर – रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते,) सकारात्मक पक्ष -लाभ होगा , भाई बहल एवं जीवनसाथी से संबंध बेहतर होंगे । दोस्तों के साथ घूमने फिरने का कार्यक्रम बना सकते है जो शांति के पल दे देगा ।धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकते है जो उर्जा में वृद्धि करेगा ।ऋण लेने की योजना फलीभुत होगी , लोन मिल सकता है ।रोमांटिक मूड में रहेगें एवं घूमने फिरने जा सकते है जीवन आनंद लीजिये।दैनिक रोजगार के क्षैत्र में सफलता मिलेगी नौकरी भी मिल सकती है। नकारात्मक पक्ष -गुप्त शत्रुओ से सावधान रहिये कोई आपका काम बिगाड़ने की कोषिष करेगा। गले से संबंधित रोग बढने की संभावना है। उपाय – श्री सूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक- (नाम अक्षर – तो,ना,नी,नू,न,नो,या,यी,यू) सकारात्मक पक्ष -पडोसी से संबंध सुधरना प्रारंभ होगे व बैक बेलेन्स बढेगा । घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है रिश्तेदार या दोस्त कोई भी हो सकता है ।माता की आवश्यकताओ की पूर्ती हो जाने से माता की चिंता कम होगी।बुद्धि कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकता है यह सफलता देने वाला होगा।किसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव होगी यह लाभकारी हो सकती है । नैतृत्व क्षमता विकसित होगी , शिक्षा में सफलता मिलेगी , जन संबंधों को लाभ मिलेगा। नकारात्मक पक्ष – लडाई झगडों से दूर रहने का प्रयास करिये । अनायास ही कोई शत्रु सामने आयेगा ।लोग आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकते है ।आपनों की चिंता से मन दुःखी रहेगा।उपाय – बजरंग बाण का पाट करें।
धनु – (नाम अक्षर – ये,यो,भा,भी,भू,ध,फा,ढा,भे) सकारात्मक पक्ष -व्यय पर नियंत्रण होगा सम्मान मिलने से प्रसन्नता रहेगी । मेंहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा धैर्य धारण करने की आवश्यकता है।संचार माध्यम से कोई आनंद दायक सूचना मिलेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा ।विनम्र रहने से सामाजिक सम्मान में वृद्धि के अवसर सुलभ रहेंगे।जनकल्याण करते रहिये जनहित के मामलों में सफलता मिलेगी।किसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव होगी यह लाभकारी हो सकती है । आपकी उपयोगिता बढेगी जिससे आपके अनुयायीयों की संख्या में वृद्धि होगी। नकारात्मक पक्ष – आलस्य बढ़ने की संभावना है जो कि हानि होने के योग बताता है । एकान्त में रहने की इच्छा बढेगी । अनिर्णय की स्थिति निर्मित होगी। उपाय – श्रीमदभगवतगीता का पाठ करें ।
मकर-(नाम अक्षर – भो,जा,जी,खी,खू,खा,खो,गा,गी) सकारात्मक पक्ष – यात्रा होगी वो धार्मिक यात्रा भी हो सकती है ।शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने का मन बनेगा पर निवेश सोच समझ कर ही करें। रूका हुआ धन वापस मिल सकता है अपनी मीठी वाणी के प्रयोग से ।अनायास ही आपकी हिम्मत एवं पराक्रम में वृद्धि होगी जो आपके काम को आसान कर देगी । संचार माध्यम से कोई आनंद दायक सूचना मिलेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। नकारात्मक पक्ष -संचित धन का व्यय होगा। पैसे गलत विधि के द्वारा प्राप्त होंगे ।अत्यधिक खर्च आपको विचलित कर सकता है। मनोनूकूल परिणाम मिलने में संदेह रहेगा। उपाय – हनुमान जी का दर्शन कर सुन्दर कांड का पाठ करें ।
कुभ-(नाम अक्षर – गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) सकारात्मक पक्ष – लाभ के अवसर आसानी से सुलभ होगें बैक बेलेन्स बढेगा । मान सम्मान में वद्धि के अवसर की प्राप्ति होगी जो आपके लिये संतोष कारक होगी ।भ्रमण मनोरंजन के अवसर प्रचुर मात्रा में आयेंगे जिससे सकारात्मकता का संचार होगा ।परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपसी सामंजस्य बढेगा ।मन पसंद भोजन की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना होगी । धार्मिक कार्यो या ब्राम्हणी कर्मो में सफलता मिलेगी । कोई सूचना आपके मन को आंदोलित कर देगी।संचार माध्यम से कोई आनंद दायक सूचना मिलेगी। नकारात्मक पक्ष – अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखें । खर्च होगा। उपाय – दुर्गा 32 नाम स्त्रोत का पाठ करें ।

मीन- (नाम अक्षर – दी,दू,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,ची,) सकारात्मक पक्ष – नौकरी मिल जावेगी , कर्मक्षैत्र में पदोन्नति भी संभवित है । किसी विद्वान से भेंट संभव जिससे मोक्ष से संबंधित ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है । नींद अच्छी आयेगी ।आपका व्यक्तित्व निखरा हुआ होगा जो आपको आकर्षण का केन्द्र बनायेगा ।किसी बुजुर्ग से विशेष ज्ञान प्राप्ति का अवसर मिलेगा जो आपके लिये लाभकारी सिद्ध होगा। परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे।पुराना बकाया धन मिल सकता है जिससे बैंक बैलेन्स बढ़ने की संभावना है।
नकारात्मक पक्ष -किसी कारण से अस्पताल जाने की संभावना है किसी को देखने भी जा सकते है अस्पताल। पैरो का दर्द बढ सकता है । आलस्य बढ सकता है । खर्च से चिंतित रहेगें। उपाय – रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें , लाभकारी रहेगा।
ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 09893129882 , 09424828545 ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर 11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के समने देवास म.प्र. 455001