इस सप्ताह की सबसे सटिक भविष्यवाणी, जानिए आपके बारे में क्या कहा पंडित पीएस त्रिपाठी ने
साप्ताहिक राशिफल- पीएस त्रिपाठी 26 अगस्त- 01 सिंतबर, 2019
मेष- सप्ताह की शुरूआत यात्रा से होगी..सप्ताहांत के बाद कार्य में वापसी से कार्य की अधिकता रहेगी..बड़े बुजुर्ग से कर्क राशि वाले जातको को सहयोग मिलेगा..बच्चों के लिए खरीदारी करने से सप्ताह का मध्य खर्च भरा रहेगा..दैनिक कार्य में सप्ताह के कुछ दिन मुश्किल भरे होंगे…परिवार में सुखद समाचार की प्राप्ति होगी…उपाय 1. गणपतिजी पर दूबी चढ़ाकर गणेश स्त्रोत का पाठ करें.2. हरी मूंग को गरीब में बाटे… वृष-पूरा सप्ताह कार्य के लिए एकाग्रता भरा होगा, जिससे प्रयास में सफलता…कार्य की अधिकता के कारण पारिवारिक कार्य में अनुपस्थिति हो सकती है..आपके इच्छित मनोकामना की पूर्ति होगी…शासकीय कार्य में पुराने फंसे कार्य आज पूर्णता प्राप्त कर सकते हैं…पुराने सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा…चाय की मात्रा में बढ़ोतरी आज उदर की तकलीफ का कारण बन सकती है..आहार और व्यवहार की नियमितता बनायें रखें…उपाय-रूद्राभिषेक करायें…सफेद वस्तुओं का दान करें अथवा श्रम दान करें…
मिथुन राशि-इस सप्ताह शुरूआत में ही कोई अशुभ समाचार प्राप्त होने से मन खराब हो सकता है…कार्य के टलने के कारण भी आर्थिक स्थिति परेशान कर सकती है… पार्टनरशीप में कार्य करने वाले जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है…आपकी जुझारू प्रवृत्ति आपके लिए लाभकारी होगी…सेल्स से जुड़े जातक भी लगातार पूरे सप्ताह कार्य के विलंब से तनाव में रहेंगे… विद्यार्थीवर्ग के लिए एकाग्रता में कमी हो सकती है…पारिवारिक स्थिति में बड़ो का सहयोग रहेगा..उपाय-शनि की शांति के लिए शनि मंत्र का जाप करें…काले तिल का दान करें…कर्क राशि-आपके कार्य में इस सप्ताह बाधा दिखाई दे रही है…इसके कारण तनाव और तनाव से व्यवहार का चिड़ाचिड़ापन हो सकता है…कार्य में या आर्थिक क्षेत्र में सभी कार्यो में विलंब की स्थिति …विद्यार्थी वर्ग को थोड़ा ज्यादा प्रयास की आवश्यकता होगी..शेयर बाजार में निवेश हेतु सर्तकता रखें…सप्ताह के अंतिम चरण में व्यवसायिक कार्यों से यात्रा और उसमें लाभ मिलेगा…संतान की ओर से अनुशासनहीनता या अस्वास्थ्य का समाचार मिल सकता है…यह सप्ताह आपके लिए मानसिक तनाव भरा हो सकता है..तनाव से बचें… पर्याप्त निद्रा लें…उपाय-राहु के मंत्रों का जाप करायें…काले तिल का दान करें…दत्तात्रेय का पाठ करें…
सिंह-सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्यगत परेशानी रह सकती है…कार्यस्थल में कुछ लोगों का व्यवहार प्रतिकूल प्रतीत होगा… नाकारात्मक टिप्पणी से लगातार व्यथित रह सकते हैं….वाहन चलाते समय भी सर्तक रहें…प्रतियोगिता परीक्षा में प्रयासरत जातको के लिए सप्ताह का पूर्वांह बेहतर होगा… शासकीय क्षेत्र में जातको के लिए बदलाव का समाचार रहेगा… किसी भी प्रकार के लेनदेन में सावधानी रखें…उपाय-उॅ नमो भगवते वासुदेवाय का एक माला जाप कर …मीठे फलो का दान करें..बड़ो का आर्शीवाद लेकर कार्य की शुरूआत करें… कन्या राशि-सप्ताह के प्रारंभ में दोस्तो के साथ पिकनिक कर सकते हैं…यह सप्ताह शुरू में मस्ती भरा होगा..सप्ताहांत में कार्य अथवा पढ़ाई के लिए प्रयास में ही बितेगा… मनमाफिक स्थिति बनने में तनाव… प्रयास के अनुरूप स्थिति रहेगी…आपके पूर्व के कार्य के कारण यह सप्ताह उलझाव देगा…तत्काल में लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं..पूर्व की तुलना में यह सप्ताह बेहतर रहेगा…उपाय-सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें…आदित्य स्त्रोत का पाठ करें… तुला-अच्छे अवसर की प्राप्ति के योग बन रहे हैं…बड़े भाई या बहनों के साथ किसी यात्रा के योग…साक्षत्कार के परिणाम सप्ताह के मध्य में प्राप्त होंगे और आपके लिए शुभ सूचना के योग…सप्ताह के अंतिम दिवस व्यावसायिक तौर पर अच्छे रहेंगे…एलर्जी अथवा इंफेक्शन के कारण स्वास्थ खराब हो सकता है..मौसमी बीमारियां परेशान करेंगी…यात्रा तथा स्वास्थ्य के कारण थकान जिससे कार्य में बाधा…उपाय-हनुमान जी की पूजा करें…हनुमान चालीसा का पाठ कर दिन की शुरूआत करें… वृश्चिक-इस सप्ताह परिस्थितियों में बदलाव …पारिवारिक उत्सव में व्यस्त रहेंगे…इलेक्ट्रानिक उपकरण में खराबी से खर्च की संभावना… सरकारी नौकरी वालों के लिए स्थानांतरण के योग..सप्ताह के उतरार्ध में नवीन कार्य की प्राप्ति..सृजनात्मक कार्यों में पहचान बनेगी…अविवाहित लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होंगे..उपाय1.प्रातःकाल सूर्य दर्शन कर गाय को भिगा गेहूं खिलायें..2 गायत्री मंत्र का जापकर दिन की शुरूआत करें…3 सुहाग की सामग्री का दान करें …
धनु-पारिवारिक और मानसिक शांति रहेगी…परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। दैनिक कार्यों में व्यवधान आ सकता है… अधिनस्थों का सहयोग कार्य की पूर्णता में सफलता देगा…पैतृक व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे… विद्यार्थीवर्ग के लिए दोस्तों का ज्यादा साथ हानिकारक…व्यवहार में नियंत्रण रखें… कार्य में एकाग्रता बढायें..अतः उपाय के लिए …..शिवजी की पूजा करें…खट्टे फलों का दान करें… मकर-इस सप्ताह संतान से सुखद समाचार मिलेगा…. कार्य में व्यस्तता के कारण पारिवारिक नाराजगी का सामना करना पड़ेगा…नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं… स्थान परिवर्तन के मनचाहे योग बनेंगे..अनियोजित खर्च होंगे …जल्दबाजी में इस सप्ताह मोबाईल खराब कर सकते हैं..पेट से संबंधित कष्ट बढ़ने की आशंका है..सप्ताह के अंत में स्थिति नियंत्रित रहेगी…यह सप्ताह मिलाजुला फलकारी होगा..उपाय-केतु के मंत्र का जाप करें…सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
कुंभ-कार्यभार में अनावश्यक वृद्धि के कारण खानपान की अनियमितता रहेगी …आय में वृद्धि होगी, पर अचानक खर्च भी बढ़ सकता है…जीवन में शांति व प्रसन्नता रहेगी…वस्त्रों व गहनों आदि के खरीदी के योग सप्ताह के मध्य में बनेंगे..संतान से संबंधित चिंता दूर होगी…लेखनादि बौद्धिक कार्यों से धन की प्राप्ति हो सकती है.. स्वास्थ्य में विशेषकर सिर दर्द अथवा एलर्जी के प्रति सचेत रहें..उपाय-शनि के मंत्रों का जाप करें…तिल के तेल का दान करें… मीन-परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना के योग…चोट एवं हानि के कारण कष्ट की आशंका है…क्रोध एवं आवेश पर नियंत्रण रखें…जीवनसाथी और सहयोगियो से मदद मिलेगी..व्यय के कारण तनाव ना करें.. बाहर खर्च में बढ़ोतरी संभव…सप्ताह के समाप्ति पर स्थिति ज्यादा बेहतर होगी…हानि एवं उलझाव से बचने के लिए बातचीत का रास्ता चुनें..उपाय – मंगल के मंत्रों का जाप करें..गाय को गुड़-चना खिलायें..