एजुकेशनमनोरंजन

साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस हफ्ते किन राशि के लोगों को मिलेगी घर बैठे कामयाबी

साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि-प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं घूमने-फिरने जाने का योग भी बनेगा।घर-परिवार में कोई शुभ कृत्य हो सकता है। दाम्पत्य जीवन के लिए ठीक नहीं है; बेहतर नौकरी मिल सकती है, लेकिन ज़िम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं। शिक्षा के लिए समय अनुकूल रहेगा, लेकिन इस सप्ताह के दूसरे भाग में समस्याएँ सामने आ सकती हैं। किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। उपाय-1.ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें, 2.धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें,

वृष राशि-सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं या भाग दौड़ कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप जीवन साथी या दोस्तों के साथ आनंद दायी समय बिताएंगे। सप्ताहांत में कुछ विवादास्पद घटनाक्रम सामने आ सकते हैं। कार्य व्यापार में संयमित व्यवहार करें। शिक्षा-प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतियोगियों को अपने प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता है, अपनी माँ के स्वास्थ्य की चिंता आपको परेशान कर सकती है, उनका ध्यान रखें। उपाय-1.शुक्र के मंत्रों का जाप करें…2.सुहाग की सामग्री का दान करें…

मिथुन राशि-इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि एकाग्रतापूर्वक पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन नई-नई योजनाओं पर केंद्रित होगा…सप्ताह के मध्य में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से चिंतित हो सकते हैं… व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा… यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी अच्छा रहने वाला है। घूमने अथवा धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। उपाय-1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें, 2.हनुमानजी की उपासना करें, 3.मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें,

कर्क राशि-इस सप्ताह प्रॉपर्टी संबंधी शुभ फल प्राप्त होंगे। नया वाहन ले सकते हैं। मकान की खरीद-बिक्री के लिए शुभ समय है। छात्रों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह संतान या शिक्षा को लेकर भी जो चिंताएँ हैं वो दूर होंगी। सप्ताहांत में अपने दाम्पत्य जीवन पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार के लोगों को समय देना होगा, कार्य भी प्रभावित हो सकता है, स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, उपाय-1. ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें, 2.लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,

सिंह राशि-सप्ताह के शुरुआत में पिछले दिनों किए गए कामों के परिणाम मिलने के योग हैं। छात्रों को भी कड़ी मेहनत एवं पढ़ाई में ध्यान लगाना कठिन होगा। स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा परन्तु परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें। कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं, ऑफिस में सीनियर्स एवं सहकर्मियों का साथ मिलेगा, शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। सप्ताहांत में चीजें बेहतर होंगी लेकिन आर्थिक मामलों में इस समय भी सावधानी रखनी होगी। उपाय-चनादाल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। इसके साथ ही भूखे का भोजन कराना चाहिए…

कन्या राशि-यह सप्ताह आपके कुछ व्यावसायिक चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. नये संसाधनों को जुटाने के लिए ध्यान केंद्रित होगा. कुछ नई शंकाएं पुराने संबंधों में कटुता पैदा कर सकती हैं.छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, सफलता पाने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।यदि आप जॉब करते हैं तो ऑफिस में सीनियर्स आपकी सहायता करेंगे। चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें। स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। उपाय -पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। इसके साथ बच्चों को पढ़ाई में मदद करना आपके लिए शुभ होगा…

masik rashifal
masik rashifal

तुला -सप्ताह की शुरुआत में आपको बड़ी सावधानी व चतुराई से काम लेना होगा।धन का आगमन सामान्य रूप से कम होगा इसलिए भी बड़े आर्थिक फैसले लेते समय सावधानी बरतें। जीवन साथी से तालमेल बनाये रखेंगे तो आपकी परेशानियां कम रहेंगी. आपकी मानसिक उलझनें बढ़ सकती हैं और पराक्रम में भी गिरावट आएगी, सप्ताह का मध्य भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन मन में कुछ चिंताएं रह सकती हैं। महिलाओं को कार्य बोझ बढ़ सकता है। विद्यार्थीवर्ग के साथ नौकरी हेतु प्रयासरत लोगों के लिए भी यह सप्ताह शुभकारी है। शुगर रोगियों की दिक्कतें बढ़ सकती है अतः अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उपाय-गेहू भिगाकर किसी गाय को खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा। इसके साथ ही मंगल के मंत्रों का जाप करें…

वृश्चिक-इस सप्ताह समय आपके अनुकूल है, कार्यक्षमताओं में वृद्धि रहेगी, निवेश करना अच्छा रहेगा। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें और स्वास्थ्य के लिए खान-पान की नियतितता जरूरी होगी। इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं, खर्च में वृद्धि होने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में संतोष की कमी दिखेगी, हालांकि परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी होगा, विशेषकर वाहन बड़ी सावधानी से चलाना होगा। इस समय किसी से विवाद करना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन सप्ताहांत से बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। उपाय-1.ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….2.मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….2.साईजी के दर्षन करें.

धनु-सप्ताह के प्रथम भाग में आप अपने कार्य व्यापार में बहुत अच्छा करेंगे। आपको वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा। इस समय आपको एक बात का खास खयाल रखना होगा कि आप जो भी बोलें बहुत सोच समझ कर बोलें। नये दायित्वों की वृद्धि से पूर्ति हेतु चिंतित रहेंगे.. एक साथ ढ़ेर सारी जिम्मेदारियां मन पर दवाब बनायेंगी.विद्यार्थी भी अपनी सफलता पर खुश होंगें लेकिन सप्ताह के दूसरे भाग में जीवन की डगर कुछ कठिन हो सकती है। घूमने अथवा धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। उपाय-1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें, 2.चावल, धी, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें,

मकर-आर्थिक मामलों में सुधार और कुछ व्यापारिक यात्राओं के योग बन रहे हैं। वहीं सप्ताह के दूसरे भाग में लाभ की स्थितियां सुदृढ़ बनी रहेंगी। छात्र इस समय ऐसे कार्य न करें जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो। साहित्य से जुड़े लोगों को इस सप्ताह नयें अवसर प्राप्त हो सकते हैं। भावनात्मक रिश्तों एवं प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है तथा स्थान परिवर्तन का भी योग है. उपाय-मंदिर में चावल, गुड़ और चने की दाल भेंट करें। पानी ज्यादा पीयें…

कुंभ-कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है। इस समय भाई-बंधु साथ होंगे। आपका आत्मविश्वास बेहतर रहेगा।इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता आसानी से हासिल होगी, कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का साथ आपको मिलेगा। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी आगे की योजना बनाने के लिए शुभ है, दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार रहेगी,स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका रहेगी, अपनी सेहत का ख्याल रखें।उपाय 1.गुरू मंत्र का जाप करें…2.बड़ों बुजुर्गो का आर्शीवाद लेकर दिन की शुरूआत करें…

मीन-सप्ताह के प्रारंभ में मन में कुछ बेचैनी भी रहेगी लेकिन सप्ताह के मध्य में चीजें बेहतर होंगी। बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है। निवेश करने के लिहाज से भी यह सप्ताह अच्छा नहीं है, छात्रों को इस सप्ताह आसानी से सफलता प्राप्त होगी, जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपने लक्ष्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, गुस्से पर काबू रखें। अपने आहार और निद्रा को नियमित रखें अन्यथा शारीरिक परेशानियां हो सकती है। उपाय -1.गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…2.ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button