Uncategorized

आज 15 फरवरी का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं सितारे हमारे, पंडित पीएस त्रिपाठी जी की भविष्यवाणी

नमस्कार पंडित पीएस त्रिपाठी जी के विशेष कार्यक्रम सितारे हमारे में आपका स्वागत है….आज हम बात करेंगे आज के पंचाग की… व्रत त्योहार की…साथ ही आप का राशिफल भी बतायेंगे..आज का पंचांग…. दिनांक 15.02.2020….शुभ संवत 2076 शक 1941 …सूर्य उत्तरायण का …फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि.. दोपहर 04 बजकर 30 मिनट तक दिन … शनिवार …विशाखा नक्षत्र … सुबह को 05 बजकर 14 मिनट तक … आज चंद्रमा … तुला राशि में … आज का राहुकाल दिन को 09 बजकर 27 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक होगा …

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि -बहुत प्रयास के बाद भी कार्य में सफलता ना मिलने से निराशा होगी…मार्केटिंग से संबंधित कार्य थका देने वाला होगा….लगातार बाहर खाने से एलर्जी से कष्ट….
शनि कृत दोषों की निवृत्ति के लिए -‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,उड़द या तिल दान करें,वृषभ राशि -आलस्य के कारण विलंब होगी… कार्य को योजनाबद्ध ना करने से कष्ट…करीबी रिश्तो में मनमुटाव संभव….सूर्य के उपाय -प्रातः स्नान के उपरांत ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. गुड़.. गेहू…का दान करें..

मिथुन राशि-कीमती सामान चोरी हो सकता है…असावधानी से दुर्घटना संभव….चिडचिडापन होने से रिश्तो में प्रभाव….चंद्रमा के उपाय -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…दूध, चावल का दान करें…रूद्राभिषेक करें…कर्क राशि-अपनो का सहयोग से सफलता….वर्तमान परिस्थिति में बदलाव होगी…दिन बहुत अच्छा जायेगा….मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..सिंह राशि-कोई अपमान जनक बात से मन अशांत हो सकता है..बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…काम अचानक रूक सकता है…बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें..पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कन्या राशि-स्थान बदलाव की आज शुरूआत….लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त होगा…मन प्रसन्न रहेगा….शुक्र के उपाय-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…माँ महामाया के दर्शन करें…चावल, दूध, दही का दान करें…तुला राशि -पारिवारिक खर्चो के कारण तनाव ….व्यसन या गलत संगति हानिकारक….व्यवसायिक कार्य में विलंब….केतु के उपाय- ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…सूक्ष्म जीवों की सेवा करें… गाय या कुत्ते को आहार दें…

वृश्चिक राशि-कैरियर के बदलाव का प्रयास करें..आज का दिन अनुकूल है…लगातार भागदौड करना पड सकता है…चंद्रमा के निम्न उपाय करें -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…रूद्राभिषेक करें…धनु राशि -आज धार्मिक कार्य में शामिल होंगे….पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव…वाहन से कष्ट….सूर्य के उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें….. गुड़.. गेहू…का दान करें..मकर राशि -लंबी यात्रा के योग….साक्षात्कार में सफलता….जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता…लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव…मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…हनुमानजी की उपासना करें..मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ राशि -नयी जिम्मदारी बढ़ेगी तथा कार्यबोझ बढ़ेगा…हास्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं…परिवार में शुभ समाचार प्राप्त होगा…बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें..पीली वस्तुओं का दान करें…गुरूजनों का आर्शीवाद लें..मीन राशि -आज आहार का अनियमित होना उदर कष्ट दे सकता है…असयमित व्यवहार ना करें….अपरिचित लोगों पर भरोसे से बचें….शुक्र की शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…चावल, दूध, दही का दान करें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button