हाइटेक वैन में सवार होकर सीएम करेंगे विकास यात्रा, राजनाथ सिंह होंगे मौजूद
रायपुर।सीएम डॉ. रमन सिंह 12 मई से विकास यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत करेंगे। इसका शंखनाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी। यहां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा के साथ सीएम अपने खास रथ (वैनिटी वैन) में राज्य के कई जिलों का भ्रमण करेंगे। प्रथम चरण की यात्रा 12 जून को बालोद में जाकर खत्म होगी।
कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम पर संशय
– विकास यात्रा की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आना तय हो गया है। वहीं अभी भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। इसके अलावा बीजेपी के और कद्दावर नेताओं से बातचीत चल रही है।
– रथ के सारथी पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत होंगे जो सीएम के साथ पूरे टाइम साथ रहेंगे। इनके अलावा मोर्चों के प्रभारी रामप्रताप सिंह व कार्यालय प्रमुख सुभाष राव सह-प्रभारी बनाए गए हैं। सीएम की विकास यात्रा लंबी चलेगी। इसके विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने तक चलने की संभावना है। इसलिए प्रचार-प्रसार सामग्री प्रभारी छगन मूदड़ा, बस्तर संभाग प्रभारी सुभाऊ राम कश्यप व किरण देव, रायपुर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा व संजय श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।
– दुर्ग संभाग प्रभारी खूबचंद पारख व नीलू शर्मा होंगे। जबकि बिलासपुर संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी व नारायण चंदेल, सरगुजा संभाग प्रभारी कृष्णा राय व अनुराग सिंह देव होंगे। रथ प्रभारी महामंत्री संतोष पाण्डेय होंगे।
– सरकार की ओर से जिला के प्रभारी मंत्री एवं संगठन की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष यात्रा प्रभारी होंगे। यात्रा में मीडिया की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकने को दी गई है। वे यात्रा के साथ-साथ चलेंगे। भाजपा मुख्यालय में मैराथन बैठकों के बाद विकास यात्रा की रूपरेखा बनी।
मिशन 2018 और टरगेट 65 प्लस पर है फोकस
– मिशन 2018 व टारगेट 65 प्लस को अचीव करने सीएम की रथयात्रा का बड़ा महत्व है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने विकास यात्रा में 65 से 70 विधानसभाओं में पहुंचने की रणनीति बनाई है। इनमें से ज्यादातर विधानसभाओं को पार्टी कमजोर आंककर चल रही है। वे विकास यात्रा की शुरुआत इस बार भी दंतेवाड़ा से ही करेंगे।
– 12 मई से 12 जून तक मुख्यमंत्री यात्रा का पहला चरण पूरा करेंगे। दूसरा चरण 18 अगस्त से शुरू होगा। संभावना है कि यह चुनाव आचार संहिता लगने तक चल सकता है।
– भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने विकास यात्रा में पूरे भाजपा संगठन को झोंकने का फैसला किया है। यात्रा में युवा मोर्चा व महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा सहित सभी मोर्चे शामिल रहेंगे। विकास यात्रा में प्रमुख विधानसभाओं में भाजपा के केन्द्रीय नेता व केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। लोक कलाकारों एवं सांस्कृतिक कला मंचों के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान किया जाएगा।
हाईटेक है सीएम का विकास रथ
– सीएम का हाईटेक रथ बुधवार को राजधानी पहुंचा। यह बुलेटप्रूफ है। इसमें बैठकर वे चारों दिशाओं की लोकेशन ले सकते हैं। पेंट्री में अपना मनपसंद खाना बनवा सकते हैं। आराम करना चाहें तो लग्जरियस बर्थ भी है।
– इसे पुणे की चर्चित कार डिजाइनर कंपनी दिलीप छाबड़िया (डीसी) से रेनोवेट करवाया गया है। मुख्यमंत्री इस रथ पर पांच साल पहले भी सफर कर चुके हैं। यह रथ एक तरह से वैनिटी वैन है, जिसमें सीएम के बैठने के लिए आरामदायक चेयर भी है। हाइजेनिक बाथरूम कम टायलेट तथा रिमोल्डेट बर्थ है। सफर के दौरान ही देश-विदेश की खबरों के लिए टीवी है।
– विकास यात्रा के दौरान सीएम की जनसभाएं भी होंगी। रथ में लगी हाइड्रोलिक लिफ्ट पर वे जैसे ही चढ़ेंगे, लिफ्ट उन्हें रथ के ऊपर ले जाएगी। रथ के रूफटॉप पर मंच है। यहां लाइट्स लगी हैं। बड़े-बड़े साउंड बाक्स भी लगे हैं जिससे हजारों लोग उनकी आवाज सुन सकते हैं। बताते हैं कि वैन में लाइट सिस्टम इतना तगड़ा है कि वैन के चारों और दस हजार लोग होंगे, तब भी रथ की लाइटों के दायरे में रहेंगे।
– सीएम का माॅडर्न रथ पूरे समय कड़ी सुरक्षा में रहेगा। मुख्यमंत्री जहां कहीं रात्रि विश्राम करेंगे, रथ सुरक्षा कमांडों के घेरे में रहेगा। दरअसल सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए कई लेयर में सैकड़ों जवान उनकी रक्षा में तैनात किए जा रहे हैं।
– ये वैन बीजपी का ही है। इसकी लागत क्या है और इसे रिनोवेट करने में कितना खर्च आया इसपर पार्टी के पदाधिकारी मौन हैं।
ये है सीएम के प्रथम चरण की यात्रा का ए टू जेड प्लान
– 12 मई को रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। यहां 11:15 से 11:35 तक दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दंतेवाड़ा विधानसभा में 11:35 से 1:30 बजे तक आम सभा होगी। लंच के बाद वे 48 किमी दूर हेलीकॉप्टर से चित्रकोट विधानसभा के बड़ेकिलेपाल में 2:20 से 3:00 बजे तक स्वागत सभा करेंगे। इसके बाद रथ से 22 किमी दूर तोकापाल पहुंचेंगे। यहां 3:30 से 4:00 बजे तक स्वागत सभा करेंगे। यहां से रथ से 4 किमी दूर जगदलपुर विधानसभा के केशलूर में पहुंचकर 4:10 से 4:35 तक स्वागत सभा करेंगे। यहां से 10 किमी दूर जगदलपुर विधानसभा में 4:50 से 5:50 तक रोड शो और 6:00 से 7:00 बजे शाम तक आम सभा करेंगे।
– 13 मई को सुबह 9:30 बजे जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। यहां से हेलीकॉप्टर से 149 किमी दूर कोंटा विधानसभा में पहुंचकर गादीरास में 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा करेंगे। इसके बाद लंच करके सीएम हेलीकॉप्टर से 151 किमी दूर नारायणपुर विधानसभा में जाएंगे जहां 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 20 किमी दूर नारायपुर विधान सभा के भानपुरी में 3:00 से 3:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 17 किमी दूर कोंडागांव विधानसभा पहुंचेंगे जहां दहीकोंगा में 4:00 से 4:20 बजे तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से 25 किमी दूर रथ से बनियागांव पहुंचकर 4:40 से 5:10 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 11 किमी दूर रथ से कोंडागांव में पहुंचेंगे जहां रोड शो, आम सभा और रात्रि विश्राम होगा।
– 14 मई को कोंडागांव में 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगा। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 72 किमी का सफर तय कर नारायणपुर विधानसभा पहुंचेंगे और वहां 11:30 से 1:00 बजे तक आमसभा करेंगे। इसके बाद लंच करके हेलीकॉप्टर से 124 किमी दूर केशकाल विधान सभा में पहुंचेंगे जहां फरसगांव में 2:00 बजे से 2:30 बजे से स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 11 किमी दूर केशकाल में 2:45 से 3:15 तक स्वागत सभा होगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 30 किमी दूर कांकेर विधानसभा पहुंचेंगे जहां जहां आम सभा, रोड शो और रात्रि विश्राम होगा।
– 17 मई को रायपुर से हेलीकॉप्टर से 229 किमी दूर रामपुर विधानसभा में करतला में पहुंचेंगे जहां 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा और इसके बाद लंच का कार्यक्रम है। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 118 किमी दूर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के खंडगंवा पहुंचेंगे जहां 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 7 किमी दूर अखराडांड में 2:40 से 3:00 बजे तक स्वागत कार्यक्रम है। इसके बाद रथ से 9 किमी दूर दुबछाल पहुंचेंगे जहां 3:15-3:45 बजे तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से रथ से चिरमिरी पहुंचेंगे जहां रोड शो, आम सभा और रात्रि विश्राम होगा।
– 18 मई को चिरमिरी में सुबह 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस हाेगी। हेलीकॉप्टर से जशपुर विधानसभा के बगीचा में पहुंचेंगे जहां 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा होगी। यहीं लंच के बाद हेलीकॉप्टर से रामानुजगंज विधानसभा के गणेशमोड़ पहुंचेंगे जहां 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 13 किमी दूर बलरामपुर पहुंचेंगे जहां 2:50 से 3:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से 26 किमी दूर रथ पस्ता पहुंचेंगे जहां 4:10 से 2:30 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 20 किमी दूर रथ से सामरी विधानसभा के राजपुर पहुंचेंगे जहां आम सभा और रात्रि विश्राम रहेगा।
– 19 मई को राजपुर में सुबह 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी। यहां से हेलीकॉप्टर से 128 किमी दूर प्रेम नगर विधानसभा पहुंच 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा और उसके बाद लंच होगा। यहां से 84 किमी दूर हेलीकॉप्टर से पालीतानाखार विधानसभा के गुरसिया पोंडी उपरोड़ मेंं 2:00 से 2:30 बजे तक आम सभा होगी। यहां से 13 किमी दूर रथ से कटघोरा विधानसभा में पहुंचेंगे। यहां 3:00 से 3:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। इसके बाद 7 किमी दूर छुरीकला में 3:45 से 4:00 बजे तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से 7 किमी दूर गोपालपुर में 4:10 से 4:25 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से 5 किमी दूर जमुनापाली में 4:35 से 4:50 तक स्वागत कार्यक्रम है। यहां से 16 किमी दूर कोरबा विधानसभा में रोड शो और रात्रि विश्राम होगा।
– 22 मई को रायपुर से 434 किमी दूर हेलीकॉप्टर से बीजापुर विधानसभा के भोपालपट्टनम में पहुंचने के बाद 11:30 से 1:00 बजे तक आमसभा होगी। इस के बाद लंच करके सीएम यहां से हेलीकॉप्ट से 178 किमी दूर कोंटा विधानसभा के दारनापाल में आम सभा करेंगे। यहां से 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से चलकर दंतेवाड़ा विधानसभा के बचेली पहुंचेंगे। यहां आम सभा और रात्रि विश्राम होगा।
– 23 मई को बचेली में सुबह 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 107 किमी दूर चित्रकोट विधानसभा के लोहांडीगुड़ा पहुंचेंगे। यहां 11:30 से 1:00 बजे आम सभा और लंच होगा। यहां 180 किमी दूर कांकेर विधान सभा के चरामा में 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से रथ से 9 किमी दूर संजारी बालोद विधान सभा के कोचवाही पहुंचेंगे। यहां 2:45 से 3:15 तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ से 14 किमी दूर जगतरा में 3:35 से 3:55 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद यहां से 7 किमी दूर बालोद गहन में 4:05 से 4:25 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से 5 किमी दूर पुरूर चौक पर स्वागत सभा होगी। यहां से 10 किमी दूर धमतरी विधानसभा में रोड शो, आम सभा और रात्रि विश्राम होगा।
– 24 मई को धमतरी में सुबह 9:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगा। यहां से हेलीकॉप्टर से 42 किमी दूर गुडरदेही विधानसभा में 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा होगी। यहां से लंच के बाद 59 किमी दूर खैरागढ़ विधानसभा के लिए रवाना होंगे। यहां 2:00 से 2:30 बजे तक ठेलकाडीह में स्वागत सभा होगी। यहां से 6 किमी दूर राजनांदगांव विधानसभा पहुंचेंगे जहां पदुमतरा में 2:40 से 2:55 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 6 किमी दूर बोरी में भी 3:05-3:35 तक स्वागत होगा। यहां से 2 किमी दूर घठुला में 3:40 से 4:10 बजे तक स्वागत होगा। यहां से 5 किमी दूर राजनांदगांव में आम सभा, रोड शो और रात्रि विश्राम होगा।
– 27 मईको रायपुर से हेलीकॉप्टर से कवर्धा में जाना है। यहां 11:30 से 1:00 बजे तक तक आम सभा होगी और लंच के बाद हेलीकॉप्टर से 185 किमी दूर बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के भटगांव में 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। इसके बाद 14 किमी की रथ यात्रा सरसींवा में स्वागत में 2:50 से 3:10 तक स्वागत सभा। वहां से रथ द्वारा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के हरदी में स्वागत कार्यक्रम 3:30 से 3:50, यहां से 5 किमी रथ यात्रा से घरझरा में 4:4:20 तक स्वागत कार्यक्रम, 6 किमी दूर लंबर में 4:30 से 5:00 बजे तक स्वागत सभा, यहां से 16 किमी की रथ यात्रा और सरायपाली में आम सभा और रात्रि विश्राम।
– 28 मईको सरायपाली में सुबह 9:30 बजे मीडिया से मिलने का कार्यक्रम, हेलीकॉप्टर से 103 किमी दूर जांजगीर चांपा के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में आम सभा 11:30 से 1:00 बजे तक। इसके बाद 8 किमी की रथ यात्रा के बाद रायगढ़ के धर्मजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र की छाल में स्वागत सभा 1:45 से 2:15 तक। इसके बाद 10 किमी की रथ यात्रा से बोजिया पहुंचेंगे। वहां 2:30-3:00 बजे तक स्वागत सभा। यहां से 20 किमी की रथ यात्रा। कटंगीडीह में 3:30 से 4:00 बजे तक स्वागत सभा। 8 किमी की रथ यात्रा। घरघोड़ा में 4:00 से 4:45 तक स्वागत सभा। 14 किमी की रथ यात्रा कर लैलुंगा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां पर बंजार मंदिर में दर्शन के बाद स्वागत सभा शाम 5:00-5:30 बजे तक होगी। यहां से 12 किमी दूर गिरवानी में 5:50-6:20 तक स्वागत सभा। यहां से 15 किमी की रथ यात्रा के बाद रायगढ़ पहुंचेंगे और यहां रोड शो और आम सभा होगी।
– 31 मईको रायपुर से हेलीकॉप्टर से 246 किमी दूर बस्तर पहुंचेंगे जहां पर साढ़े 11 से 1:00 बजे तक जयबेल में आम सभा होगी। इसके बाद यहां से 321 किमी दूर राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2:20 से 2:50 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 14 किमी की रथ यात्रा कर 3:10 से 3:30 तक ढ़ारा में स्वागत। यहां से 13 किमी रथ या9ा कर टोला गांव में 3:50 से 4:20 तक स्वागत सभा, यहां से 6 किमी की रथ यात्रा कर खैरागढ़ विधानसभा के बढ़ईटोला में 4:30 से 4:50 तक स्वागत। 5 किमी की रथ कर पैड्रीकलां में 5:00 से 5:20 तक स्वागत कार्यक्रम इसके बाद 4 किमी की रथ यात्रा कर खैरागढ़ पहुंचेंगे जहां 5:30 बजे से रोड शो शुरु होगा और आम सभा होगी। रात्रि विश्राम है।
-1 जूनको खैरागढ़ में सुबह 9:30 बजे मीडिया से बात करने के बाद हेलीकॉप्टर से 229 किमी दूर सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा पहुंचेंगे। यहां 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 260 किमी दूर बालौदाबाजार पहुंचेंगे। यहां भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के नांदघाट में 2:30 से 3:00 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से मुख्यमंत्री का विकास रथ 15 किमी दूर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3:25 से 3:55 तक कुरां में स्वागत होगा। यहां से 5 किमी दूर संबलपुर में 4:05 से 4:35 तक स्वागत सभा। 5 किमी की रथ यात्रा और मुंगेली जिले के मुंगेली विस में पंडरभट्ठा में स्वागत 4:45 से 5:05 तक। यहां से 3 किमी रथ से करही पहुंचेंगे। यहां 5:10 से 5:30 तक स्वागत कार्यक्रम, यहां से रोड शो शुरु होगा जो कि 3 किमी दूर मंगेली तक चलेगा और यहां आम सभा होगी। रात्रि विश्राम है।
– 2 जूनको सुबह 9:30 बजे पत्रकारों से बात। यहां से 54 किमी दूर हेलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचेंगे और 11:30 से 1:00 तक कोटा विस में आम सभा होगी। लंच के बाद हेलीकॉप्टर से 85 किमी दूर जांजगीर चापा जिले के पामगढ़ विस मे दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से रथ के द्वारा 21 किमी दूर विस क्षेत्र अकलतरा पहुंचेंगे और यहां मुलमुला में 3:00 से 3:30 तक स्वागत सभा होगी। रथ से 5 किमी दूर नारियारा में 3:40 से 4:00 बजे तक स्वागत सभा। रथ से 10 किमी दूर चलकर अकलतरा मोड़ पहुंचकर 4:15 से 4:35 तक स्वागत कार्यक्रम। रथ से 7 किमी दूर किरारी में 4:45-5:05 फिर 7 किमी दूर बनारी में 5:15 से 5:35 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां से 3 किमी दूर जांजगीर चापा विस क्षेत्र में 5:40 से रोड शो और आम सभा।
– 5 जूनको रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए 201 किमी दूर रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां सारंगढ़ विस क्षेत्र में 11:30-1:00 बजे तक आम सभा होगी। फिर हेलीकॉप्टर से 157 किमी दूर दुर्ग पहुंचेंगे। यहां साजा विस क्षेत्र के धमधा में 2:10 से 2:40 तक स्वागत सभा होगी। इसके बाद सीएम रथ पर सवार होकर 12 किमी दूर देवकर पहुंचेंगे जहां 3:00 से 3:20 तक और 8 किमी दूर कोदवा में 3:35 से 3:55 तक स्वागत कार्यक्रम होेगा। यहां से 7 किमी दूर देवरबीजा में 4:05 से 4:30 तक स्वागत सभा और 6 किमी दूर बेमेतरा जिले के किरकी में 4:40 से 5:00 बजे तक स्वागत कार्यक्रम। यहां से 8 किमी तक बेमेतरा विस में सवा 5 बजे से रोड शो शुरू होगा और आम सभा होगी। रात्रि विश्राम।
– 6 जून को बेमेतरा में 9:30 बजे मीडिया से बात। यहां से 171 किमी दूर हेलीकॉप्टर से सरगुजा पहुंचेंगे। जहां साढ़े 11 से 1:00 बजे तक सीतापुर विस क्षेत्र के बतोली में स्वागत और आम सभा होगी। यहां से रथ द्वारा 10 किमी लमगांव में 1:45 से 2:00 बजे तक स्वागत कार्यक्रम, 5 किमी दूर लुंड्रा विस क्षेत्र के रघुनाथपुर में 2:10 से 2:40 स्वागत कार्यक्रम, 5 किमी दूर चेंद्रा में 2:50 से 3:05 तक और दो किमी दूर लालमाटी में 3:10 से 3:25 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का दो किमी दूर अंबिकापुर में साढ़े तीन बजे से रोड शो शुरू होगा और आम सभा होगी।
– 7 जून को अंबिकापुर में 9:30 बजे पत्रकारों से वार्ता। हेलीकॉप्टर से 220 किमी दूर कोरिया पहुंचेंगे। यहां भरतपुर सोनहत विस क्षेत्र के जनकपुर में 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा होगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 337 किमी दूर जशपुर पहुंचेंगे। यहां कुनकुरी विस के दुलदुला में 2:30 से 3:00 बजे तक स्वागत सभा होगी। यहां से सीएम 5 किमी दूर पतराटोली पहुंचेंगे। यहां 3:10 से 3:25 तक स्वागत कार्यक्रम यहां से 5 किमी दूर लोरो में 3:35 से 3:50 और 3 किमी दूर काईकछार में 4:00 से 4:15 तक, 10 किमी दूर बालाछापर में 4:40-5:10 तक और गंभरिया में 5:15-5:45 तक स्वागत कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2 किमी दूर जशपुर विस क्षेत्र में रोड शो और आम सभा होगी।
– 10 जूनको रायपुर से हेलीकॉप्टर से चलेंगे 109 किमी दूर कोंडागांव के केशकाल विस क्षेत्र में बड़ेराजपुर में 11:30 से 1:00 बजे तक अाम सभा होगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 150 किमी दूर गरियाबंद पहुंचेंगे। जहां राजिम विस क्षेत्र के बासिन में 2:00 से 2:30 बजे तक स्वागत सभा होगी। सीएम यहां से 7 किमी दूर बोरसी पहुंचेंगे। यहां 2:40 से 3:00 बजे तक, 7 किमी दूर कोनकेरा में 3:10 से 3:30 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद रथ 8 किमी दूर कोपरा पहुंचेंगे। जहां 3:40 से 4:20 तक स्वागत सभा होगी। फिर 5 किमी दूर पांडुका में 4:30 से 4:50 तक और 3 किमी दूर पोंडगांव में 5:00-5:20 तक व 8 किमी दूर बिंद्र नवगाढ़ विस क्षेत्र के मालगांव में साढ़े 5 से 5:50 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद 6 बजे से सीएम विस क्षेत्र में आम सभा करेंगे।
– 11 जून कोगरियाबंद में सुबह 9:30 बजे मीडिया से बात। यहां से हेलीकाॅप्टर से 283 किमी दूर जांजगीर पहुंचेंगे। यहां 11:30 से 1:00 तक चंद्रपुर विस क्षेत्र में स्थित चंद्रहासिनी देवी में पूजा-दर्शन और आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 253 किमी दूर दुर्ग पहुंचेंगे। यहां 2:10 से 2:40 तक अहिवारा में स्वागत सभा होगी। फिर रथ से 9 किमी दूर मुरमुंदा में स्वागत कार्यक्रम फिर 9 किमी दूर पाटन विस क्षेत्र के कुंम्हारी में 3:20 से 3:50 तक पाटन विस क्षेत्र के चरौंदा में 4:15 से 4:45 तक स्वागत सभा होगी। भिलाई-3 में 4:50 से 5:05 तक भिलाई वापर हाउस पर 5:25 से 5:45 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद 6:10 से 6:40 तक भिलाई नगर विस क्षेत्र के सुपेला चौक पर स्वागत सभा और 7:15 बजे से दुर्ग शहर में रोड शो और आम सभा।
– 12 जून को दुर्ग में 9:30 बजे मीडिया से बात करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 75 किमी दूर राजनांदगांव पहुंचेंगे। यहां मोमानपुर विस क्षेत्र के मानपुर में 11:30 से 1:00 बजे तक आम सभा होगी। यहां से हेलीकॉप्टर से 74 किमी दूर बालोद में डौलोहारा विस क्षेत्र के डोंडी में 2:00 से 2:30 तक 13 किमी दूर दल्लीराजहरा में 2:40 से 3:10 तक स्वागत सभा होगी। यहां से 3 किमी दूर चिकलाकसा में 3:15 से 3:30 तक फिर 6 किमी दूर कुसुम कसा में 3:40 से 4:00 बजे तक और 11 किमी दूर बालोद विस क्षेत्र के गुजरा में 4:15 से 4:45 तक स्वागत कार्यक्रम होगा। इसके बाद 10 किमी दूर संजारी-बालोद विस क्षेत्र के बालोद में शाम 5 बजे से रोड शो और आम सभा होगी।