BJP प्रदेश मीडिया वार्ताकार नेहा बग्गा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किन्नर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुईं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर नेहा बग्गा ने योग किया। उन्होंने योग दिवस पर के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में हमें चाहिए की योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना ले। कोरोना संक्रमण काल में योग शरीर को इम्यूनिटी को बढ़ाता है। योग हमारे पुरातन काल की धरोहर है।
#InternationalYogaDay के मौके पर "किन्नर समाज" द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।#InternationalDayOfYoga #YogaForAll #YogaForWellness #yoga #YogaForHealth pic.twitter.com/P0CAbX27Vf
— Neha Bagga~ नेहा बग्गा (@BaggaNeha) June 21, 2021