रायपुर : मंत्री भगत ने जीवन दीप समिति की ली बैठक : बालोद जिला अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था के दिए निर्देश
रायपुर: प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में बुधवार शाम जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला खनिज न्यास निधि से दो डॉक्टर, तीस स्टाफ नर्स की नियुक्ति और बीस एयर कंडीशनर की स्वीकृति दी गई। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित समिति के सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। उन्होंने एन्टी रेबिज, एन्टी वेनम तथा अन्य दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में एम्बुलेंस सुविधा की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला अस्पताल की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन निरंतर किया जा रहा है। जिला अस्पताल के अधीनस्थ मातृ शिशु अस्पताल में एस.एन.सी.यु. प्रारंभ किया गया है जिसमें पिछले माह तक 540 नवजात शिशु लाभान्वित हुए हैं।
अस्पताल में डेंटल ओपीडी जांच की सुविधा उपलब्ध है जिसका ओपीडी प्रतिमाह लगभग 300 मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाता हैै। पोषण पुनर्वास केन्द्र में दस बिस्तर है, जिसमें कुपोषित बच्चों का समुचित उपचार किया जा रहा है, जिसमें अगस्त 2019 तक 1035 बच्चे लाभान्वित हुए हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से ए.एन.सी. क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध है। मंत्री श्री भगत ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल में बिजली, पेयजल और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।