हम लोग अब थक गए हैं…सलमान खान की शादी के सवाल पर भाई अरबाज ने दिया ऐसा जवाब, ऐसा था अनिल कपूर का रिएक्शन
अरबाज खान के शो, ‘पिंच’ के दूसरे सीज़न में अनिल कपूर पहुंचे थे जहां उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग से लेकर अपने सेहत के राज पर बात की। इसी दौरान अरबाज खान और अनिल कपूर ने सलमान खान की शादी पर भी बात की। बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा कि सलमान खान की शादी की बातों को सुनते-सुनते उनका परिवार थक चुका है।
शो में अरबाज खान ने अनिल कपूर से पूछा, ‘मैं आपसे दो सवाल पूछना चाहता हूं। पहला सवाल ये है कि सलमान खान की शादी कभी होगी? और दूसरा सवाल है कि अनिल कपूर की जवानी का राज क्या है?’ अनिल कपूर ने जवाब दिया, ‘सलमान के बारे में…आप भाई हैं तो आप बताएं, घर पर बातचीत तो होती होगी?’
अनिल कपूर के जवाब पर हंसते हुए अरबाज खान के कहा, ‘सलमान की शादी के बारे में सवाल लोगों ने बहुत पूछे हैं। हम लोग थक गए हैं। उन लोगों के पास और कोई काम नहीं है।’ फिर अनिल कपूर ने कहा, ‘मुझे पता है फिर भी बातचीत तो होती है न। वो खुद ही जवाब नहीं देता तो हम कैसे जवाब दें।’
अनिल कपूर ने अपने सेहत का राज बताते हुए आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जीवन में जो भी करते हैं, उसे एंजॉय करें और मैं इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली रहा हूं। भगवान ने मुझे बहुत दिया..बहुत दिया देने वाले ने, आंचल में नहीं समाया। कहीं न कहीं ये चीजें आपके अच्छा दिखने में मदद करती हैं। सबके जीवन में उतार चढाव आते हैं लेकिन मैं भाग्यशाली रहा हूं।’
शो के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को लेकर अनिल कपूर ने कहा कि वो हमेशा सोशल मीडिया पर नहीं रहते बल्कि ये उनके मूड पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया, ‘मैं ऑन ऑफ रहता हूं। कभी मूड हुआ तो चला गया सोशल मीडिया पर। लेकिन हर चीजों पर ध्यान नहीं देता। जब काम करता हूं तो फोन अपने पास रखता नहीं हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ लोग बिजी तो हैं, इसलिए भी फोन नहीं करते कि वो ज्यादा बिजी होने का दिखावा करते हैं। रिस्पांड करने के बहुत से तरीके हैं अब। पहले तो मेरे साथ ऐसा था कि कभी किसी ने फोन नहीं उठाया तो घर ही पहुंच जाता था। मैं ऊपर वाले से कहता हूं कि मुझे इतनी एनर्जी देना कि किसी को घर बुलाने की जरूरत न पड़े, मैं ही उनके घर चला जाऊं।’
अरबाज खान के शो पर पिछले दिनों कियारा आडवाणी भी आईं थीं जहां उन्होंने अपने ट्रोलिंग का एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि जब वो नई थीं तब उनको लेकर ऐसी अफवाहें फैल गईं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करा लिया है। दरअसल किसी पब्लिक इवेंट में कियारा खुद से मेकअप करके पहुंची थीं और वहीं से उनकी तस्वीरें वायरल हुईं। कियारा को इन अफवाहों के कारण मानसिक दिक्कतें भी झेलनी पड़ी थीं।