आयुष्मान भारत योजना : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में स्मार्ट कार्ड से होगा ईलाज

कोण्डागांव. कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राज्य के सभी जिलों में 16 सितम्बर 2018 से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारंभ हो गई है। इसके अंतर्गत अब छŸाीसगढ़ में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक के नगद रहित ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना में पात्र हितग्राही परिवार पंजीकृत अस्पताल में ईलाज प्राप्त कर सकेगें। बीमार होने पर पात्र मरीज, पूर्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के माध्यम से समस्त शासकीय एवं पंजीकृत निजी अस्पतालों में ईलाज प्राप्त कर सकते हैं। योजना में पात्र प्रत्येक हितग्राही परिवार को आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र प्रदान किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने तक वे स्मार्ट कार्ड के माध्यम से योजनांतर्गत उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में अस्पतालों का पंजीयन प्रक्रिया प्रगति पर है तथा वर्तमान में अब तक जिले के 18 शासकीय चिकित्सालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत केशकाल, फरसगांव, माकड़ी, विश्रामपुरी, जिला अस्पताल कोण्डागांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत सोनाबाल, लंजोड़ा, बड़ेडोंगर, बहीगांव, बांसकोट, अड़ेंगा, बड़ेबत्तर, रांधना, मर्दापाल, अनतपुर, दहीकोंगा, सलना एवं 02 निजी अस्पतालों के.एन.एच. हॉस्पिटल एवं रामकृष्ण सेवा सदन हॉस्पिटल को पंजीकृत कर योजना के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका है। इस संबंध में जिले के पंजीकृत समस्त शासकीय एवं निजी अस्पतालों की सूची शीघ्र ही वेबसाईट पर अपलोड कर दी जायेगी।
इस संबंध में आमजनो सूचित किया गया है कि ईलाज कराने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अस्पताल में उपस्थित आयुष्मान मित्र से संपर्क करके उनसे सहायता प्राप्त किया जा सकता हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 104 सें भारत जन आरोग्य योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।