रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की । मुख्यमंत्री अपने निवास पर पहुंचे विशेष पिछड़ी जनजाति के ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के 6 अभिकरणों के गठन की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्तर की पंचायतो मे विशेष जनजाति के एक प्रतिनिधि का मनोनयन शासन करेगी तथा विशेष जनजाति के लोगों के लिए सामाजिक भवनों की स्वीकृति भी दी जाएगी।
विशेष पिछड़ी जनजाति के ये सदस्य मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई देने उनके रायपुर निवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे आत्मीयता से बात की और उनका हाल-चाल पूछा। अपने माता- पिता के साथ आए नन्हें बच्चे को मुख्यमंत्री ने गोद में लेकर दुलारा और कुछ पल बच्चे के साथ खेल कर बिताए। मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को अपना राशन कार्ड अवश्य बनवाने की समझाईश भी दी। प्रदेश अध्यक्ष बैगा समाज इतवारी राम मछिया बैगा ने समाज के पढे लिखे बच्चे को सहायक शिक्षक वर्ग 3 में भर्ती के संबध में शासन द्वारा आदेश जारी करने पर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री को उनको जन्म दिवस पर कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर और कोरिया जिले से आए बैगा, कमार और पहाड़ी कोरबा जनजाति के लोग ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर आज दस दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की गई। मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप इनमें से दो दिव्यांगों रायपुर जिले के ग्राम दुल्ला (विकासखण्ड अभनपुर) की सुश्री यशोदा राठी और आरंग विकासखण्ड के ग्राम अखोलीकला के श्री लक्ष्मण रात्रे को मोटरराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की। दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत मोटरराईज्ड ट्रायसायकल वितरित की गई।
Every weekend i used to pay a quick visit this web
site, because i wish for enjoyment, since this
this web site conations genuinely fastidious funny stuff too.