रायपुर. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ छायाचित्र प्रदर्शनी में दर्शकों को प्रदेश के इतिहास, राज्य सरकार द्वारा समावेशी विकास के लिए किए जा रहे प्रयास और विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ाते छत्तीसगढ़ को जानने समझने का अवसर मिल रहा है। रायपुर के टाउनहॉल में आयोजित प्रदर्शनी देखने आए दर्शकों ने ये विचार व्यक्त किए। प्रदर्शनी के चौथे दिन आज रायपुरा स्थित शिवोम विद्यापीठ के विद्यार्थियों सहित कई लोगों ने प्रदर्शनी देखी और सराहा।
प्रदर्शनी देखने आए चांपा के तहसीलदार डॉक्टर राम विजय शर्मा ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और प्रेरणादायक इतिहास की झलक मिलती है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि यहां आकर छत्तीसगढ़ के पुराने स्मरणीय तथ्यों और ज्ञानवर्धक बातों के बारे में पता चला, जिन्हें जानकर हम गौरवांवित हैं। छात्र आयुष गौतम ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कम समय में अदभुत कार्य किया है, जिससे प्रदेशवासियों को लाभ मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे भी ऐसे ही काम करते रहें। श्री अनिकेत झा ने कहा की छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने बहुत कम समय में कड़ी मेहनत से अच्छा काम किया है, जिसके सुखद परिणाम दिखाई दे रहे हैं। लोगों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। शिक्षक श्री टुपेन्द्र साहू ने कहा कि प्रदर्शनी से हमें बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसे मैं लोगों तक पहुंचाउँगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।