छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने जनता को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल जनता को गणेश चतुर्थी और सार्वजनिक गणेश उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी महान भारतीय संस्कृति में भाद्र शुक्ल चतुर्थी के दिन विद्या और बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश जी की पूजा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय परिवारो में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजा का विधान हजारों वर्षों से चला आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक समरसता की भावना को और भी ज्यादा व्यापक बनाने के लिए महाराष्ट्र में वर्ष 1893 में सार्वजनिक गणेश उत्सवों की महान परम्परा की शुरूआत की थी। गणेश उत्सव को करोड़ों भारतवासियों का महापर्व बनाने में तिलक जी के इस ऐतिहासिक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने गणेश उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीगणेश से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने की प्रार्थना की है। रायपुर.राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं।राज्यपाल श्रीमती पटेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्न-विनाशक तथा ज्ञान एवं बुद्धि के देवता माने जाते हैं। किसी भी कार्य के शुभारंभ के लिए गणपति की पूजा की जाती है। गणेशोत्सव एक ऐसा पर्व है, जिसके माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया था और इस कार्य में अद्भूत सफलता मिली थी। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के सुख-समृद्धि, शांति एवं मंगल जीवन की कामना की है।मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी की स्मार्ट आंगनबाड़ी और स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर वहां उपस्थित बच्चों से बातचीत भी की। श्रीमती पटेल ने आंगनबाड़ी के बच्चों से कविता भी सुनी और उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप किताबें और फल भी वितरित किया। उन्होंने ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र और उसके पूरे परिसर को स्मार्ट बनाने के कार्य की प्रशंसा भी कीराज्यपाल श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, उन्हें सही पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा मिले, ये सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेवारी है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, इनका भरपूर लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं और उसके बच्चे को सही पोषण मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ वंदन योजना बनायी गई है। इस योजना के तहत गर्भवती माताओं और उसके बच्चे के टीकाकरण और बेहतर पोषण के लिए किश्तों में कुल 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ये राशि महिलाओं को उनके बैंक खातों में प्रदान की जा रही है। हम सभी की यह जिम्मेवारी है इस राशि का उपयोग माता और उसके होने वाले बच्चे के पोषण और स्वास्थ्य में हो, तभी हम कुपोषण से मुक्ति पा सकेंगे। हमारी बेटी-बहु और उसके होने वाले बच्चे को सही पोषण मिले ताकि स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण हो सके। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ में कुपोषित बच्चों को समुदाय की सहभागिता से बालमित्रों द्वारा गोद लेने के कार्य की सराहना भी की। उन्होंने इसके लिए टेमरी गांव के प्रयासों की प्रशंसा की।राज्यपाल ने आगे कहा कि बीमारियां बाहर से नहीं आती बल्कि हम ही जो गदंगी और कूड़ा करकट करते हैं, उसी से बीमारियां उत्पन्न होती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें। सभी नियमित रूप से योग करंे और नशापान से दूर रहे तभी एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे।राज्यपाल ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 6 गर्भवती माताओं की गोदभराई और 6 माह की आयु पूर्ण करने वाले दो बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button