हरियाणा: किंगमेकर की भूमिका निभाएगी जेजेपी, सोनिया गाँधी ने लिया ये बड़ा फैस’ला..
हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के लिए कोई म’तदा’न की मतगणना आज जोरों शोरों से चल रही है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआत में तो अच्छी खासी बढ़त बनाई लेकिन अभी है भर तक कायम रहती हुई नजर नहीं आ रही है। बीते कुछ समय से भाजपा पिछले रहती हुई और कांग्रेस आगे निकलती हुई नजर आ रही है।
सुबह से अब तक जो रुझान सामने आई थी उसके मुताबिक तो बीजेपी ने बढ़त बनाई थी। लेकिन अब इन रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला चल रहा है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर होती नजर आ रही है। अभी तक के रुझानों में भाजपा 40 सीटों पर रुकती दिख रही है, जबकि बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है।
कांग्रेस की ओर से अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और कांग्रेस आलाकमान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक के आए रुझानों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है और उन्हें हरियाणा में पूरा फ्री हैंड दिया है। यानी कि राज्य में सरकार बनाने के लिए हुड्डा कोई भी फैसला अपने दम पर ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वक़्त हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ गई है। जेजेपी के पास अभी तक 12 सीटें हैं, जो कि बहुमत के लिए काफी अहम है। नतीजे आने से पहले ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के सामने समर्थन का ऑफर रख दिया है, लेकिन इसके बदले में सीएम का पद मांगा है।
बताया जा रहा है कि अगर हरियाणा में जेजेपी किंग मेकर की भूमिका निभाती है तो दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना है या नहीं इस पर हुड्डा से विचार करने को कह दिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 46 सीटें होना ज़रूरी हैं।