कवर्धा. विश्व योग दिवस के अवसर पर आगामी 21 जून को जिला एवं खंड स्तर पर योग शिविरों का आयोजन किया जायेगा। स्वामी करपात्री हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में 21 जून को जिला स्तरीय योग शिविर होगा। इस शिविर में स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी- कर्मचारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके पहले अधिकारी-कर्मचारियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा भोरमदेव क्लब में 17 जून से 20 जून तक योग प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा, जहां टेªनर्स द्वारा सबेरे 7 बजे से सबेरे 8 बजे तक योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
Related Articles
Check Also
Close
-
गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़: एक हजार लोगों ने दी ऑनलाईन परीक्षाNovember 30, 2019