Uncategorized

मंगल का अपनी नीच राशि से सिंह में प्रवेश, जानें किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

मंगल अपनी नीच राशि कर्क से सिंह राशि में दिनांक 9 अगस्त 2019 को प्रातः 5.00 प्रवेश करेंगे ऐसा होने पर वे केतु की की पूर्ण दृष्टि में आ जायेगे जो जल प्लवन एवं खेच दोनो के ही संकेत देते है रक्त विकारों के बढने की संभावना रहेगी यह रक्त विकार मनुष्यो के अलावा और अन्य जीव जंतुओ में भी होने की संभावना प्रबल है…

अतः मांसाहारी लोगो को मांसाहार करने में सर्तक रहने की आवश्यकता रहेगी । जो लोग अपनी भूमि पाने के लिये लडाई कर रहे है उन्हे सफलता मिल सकती है यह भूमि के खंड खंड होने या बंट जाने की संभावना बन रही है । चूंकि मंगल अपने मित्र एवं शुष्क राशि सिंह में प्रवेश करेंगे तो उन्हे अपने अनुकूल वातावरण मिलेगा । अतः मंगल अपने स्वभाव के अनुरूप परिणाम देने में सक्षम रहेगे।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर 11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर,एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने, देवास म.प्र. 455001

मंगल देवता की चार भुजाये है इनके शरीर में रोयें लाल है इनके हाथों में क्रम से अभयमुद्रा त्रिशूल,गदा और वर मुद्रा है मंगल ग्रह की पूजा की महिमा पुराणें में बतायी गई है। मंगल पाप ग्रह तो है ही परन्तु क्रूर ग्रह भी है, यह ग्रह मंडप में सेनापति के पद पर विराजित है, ये तमो गुणी एवं अग्नि तत्व प्रधान है, यह मेष,वृश्चिक राशि का स्वामी है, मकर में उच्च फल प्रदान करता है व कर्क में नीच फल प्रदान करता है, यह प्रायः अग्नि तत्व की उर्जा से प्रभावित रहता है, विद्वानो के मतानुसार राहू की अपेक्षा केतु विशेष सोम्य तथा जातक के लिये हितकारी होता है, कुछ विशेष परिस्थितियों में यह जातक को यश के शिखर तक पंहुचा देता है। मंगल पर केतु का प्रभाव रक्त विकारों के बढने के संकेत देता है । जो किसी भी जीव जन्तु में हो सकता है , अतः इन 47 दिनो में अर्थात 25 सितंबर 2019 को प्रातः 6.30 तक मांसाहार को निशेध रखना चाहिये । मंगल का परिर्वतन किस राशि के लिये कैसा रहेगा यह भी पता लगना चाहिये।

इन राशि वालों पर ऐसा रहेगा फल

मेष – लाभ होगा , संतान की चिंता दूर होगी , प्रेम में संयमित रहें। वृष – भूमि , भवन के अटके हुए काम सुलझ जायेंगे , प्रतिष्ठा बढेगी। मिथुन – मिडीया से कोई अच्छी सूचना मिलेगी , छोटे भाई बहनो से संबंध बदल जायेंगे। कर्क – कंही बाहर जाने के अवसर मिलेंगे ,वाणी पर नियंत्रण रखिये , धन मिलेगा। सिंह – उग्रता से बचें , भाग्य साथ देगा , जमीन जायदाद के काम बनेंगे। कन्या – यात्रा होगी , विवादों से बचिये , खर्चों पर नियंत्रण रखिये। तुला – लाभ के अवसर उजलें होंगे , भागीदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी। वृश्चिक – नई नौकरी मिलने के अवसर बनेंगे, कारोबारी यात्रा होगी। धनु – प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी , धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे। मकर – वाहन ध्यान पूर्वक चलावें उसमें खर्च होगा , लाभ के अवसर हाथ से निकल जायेंगे। कुंभ – भाई बहनों से मदद मिलेगी , कर्म क्षैत्र में सफलता भागीदारी के कार्यों में सफलता। मीन – संचित धन का व्यय होगा, धर्म में अरूचि होगी, विवादों में विजय मिलेगी।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर 11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर,एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने, देवास म.प्र. 455001

Related Articles

6,699 Comments