Uncategorized

सावधान : अगर आपकी हथेली में बनता है X का निशान तो पहले खबर पढ़ लें ..

दोस्तों कहा जाता है कि हमारे हाथ की रेखाएं

हमारे बारे में बहुत कुछ बताती है. जैसे हाथ की रेखाओं के ज्ञान के आधार पर मनुष्य की भावनाओ के बारे में बताया जा सकता है ऐसे तो आपके हाथ में कई रेखाएं होती है जो आपस में कोई कोई अक्षर जरुर बनाती है अगर आपके हाथ में रेखाएं X बनाती है इसका मतलब होता है आप बहुत खास हो. आइए जानते क्या कहती है आपके हाथ की X रेखाएं.

जिन लोगो के दोनों हाथो में इस तरह की रेखाएं बनती है

वे बड़े काम वाले होते है ये उन लोगो में से होते है जिन्हें हमेशा याद किया जाता है.
जिन लोगो के केवल एक हाथ में X बनता है वे लोग प्रतिष्ठा पाने वाले लोग होते है. सफलता भी खुद इनके कदम चूमती है. ऐसा भी कहा जाता है कि जिन लोगो के हाथ में X का निशान होता है उनके अंदर छठी इंद्री होती है. यानी कि किसी भी तरह के खतरे बेबफाई जैसी होने वाली घटनाओं को पहले से ही जान लेते है.

elss mutual fund doubles income tax savers money in one year

जिन लोगो के हाथ में X का निशान होता है

वे लोग तेज और सहज होते है ये बहुत ज्ञानी होते है और आसानी से अपने आसपास के माहौल को अपना बना लेते है. ये अपने आसपास की जगहों पर कोई भी गलत काम नही करते है.
मिस्र् के विद्वानों के अनुसार ये माना गया है कि पूरी आबादी में ये 3% लोग ऐसे है जिनके हाथो में ये निशान होता है. ऐसे लोगो पर उनकी किस्मत हमेशा से मेहरबान रहती है. ये चाहे जो भी करे जो इनके लिए अच्छा होगा वो इन्हें मिल ही जाता है.

gpf money

जिन लोगो के हाथो में इस तरह का निशान होता है

वे जब इस जानकारी को पढ़ते है कि ये निशान किन किन इंसानों को क्या क्या दे सकता है तो वह ये पढकर खुश हो जाते है तो वहीं अपनी जिन्दगी को देखकर सोचते है ये सब बकवास है लेकिन ये बात भी सच है कि इस निशान का होने का मतलब ये नही है कि आपको आपकी सारी खुशियाँ एक साथ मिल जाएगी इसके लिए समय तो लगता ही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button