Uncategorized

आज रात 11 रुपये चुपचाप रखे इस जगह पर, हनुमान जी स्वयं करेंगे आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण

हम सभी जानते हैं की प्रभु श्री राम के भक्त पावन पुत्र हनुमान जी अपने भक्तों पर शीघ्रता से प्रसन्न होते हैं और मंगलवार के दिन इनकी पूजा का सबसे अधिक महत्व माना जाता है इसीलिए ये मंगलवार के देव भी माने जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है और हनुमान जी आपको सभी संकट से मुक्त कर देते हैं ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं।

ज्योतिष मान्यताओं में शिव अंश होने से मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति समस्त सांसारिक सुखों को पाता है, किंतु अशुभ होने पर संतान, भूमि, धन, विवाह, पुत्र, विद्या, रोग आदि से जुड़ी पीड़ाओं का सामना करता है, यही कारण है कि मंगलवार के दिन मंगल दोष शांति का भी विशेष महत्व है

मंगलवर के दिन बजरंग बाली की उपासना करने से बुरे वक्त से बचने और परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने तथा सुख-समृद्ध के लिए हनुमत उपासना का बहुत महत्व है. आज हम आपको हनुमान जी को शीघ्र प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ चमत्कारी मंत्र व उपाय बताने वाले हैं जिसे करके आप अपने जीवन में खुशहाली और समृधि ला सकते हैं |

हनुमान बीज मंत्र

वैसे तो बजरंग बली अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं फिर भी यदि आपके ऊपर मंगल दोष है तो मंगलवार के दिन इस दोष को दूर करने के लिए और हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल और उत्तम तरीका है उनके बीज मंत्र का जाप |यदि कोई भी जातक इस मन्त्र को प्रतिदिन 1 माला अर्थात 108 बार नीचे दिए गए हनुमान बीजमंत्र का जाप करे तो जीवन में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी.

ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

सभी संकटों, रोगों और शत्रुओं से मुक्ति के लिए

यदि आपके जीवन में कई सारी परेशानियाँ आ रही हैं तो उसके निवारण के लिए और चौतरफा संकटों से उबरने के लिए जातक को हनुमत आराधना करनी चाहिए. इसके लिए हनुमान जी के मन्त्रों का जाप बहुत लाभदायक है|इस उपाय को करने के लिए जातक को मंगलवार को सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर लाल आसन पर हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ घी का दीपक जला कर रुद्राक्ष या लाल चंदन अथवा मूंगे की माला पर नित्य 108 बार नीचे दिए गए मंत्र का जाप करने से सभी कष्टों का नाश होता है |मन्त्र इस प्रकार है

“ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा”
चमत्कारी हनुमान मंत्र और उपाय
हनुमान जी का चमत्कारी मन्त्र जाप मनुष्य को जल्द ही सभी परेशानियों एवं बाधाओं से मुक्ति दिलाता है. इसके अलावा मंगलवार के दिन जातक दक्षिणमुखी या पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर नारियल चढ़ाये और 11 रुपये चढ़ाएं और हनुमान जी की मूर्ति के चरणों का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाए तो विशेष लाभ मिलता है| ॐ हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा बहुत ही चमत्कारी मंत्र है. इसे पंचमुखी हनुमान मंत्र कहते हैं|

इस पूरे मंत्रों के जाप और पूजा पाठ करने के उपरांत जातक को हनुमानजी और मंगल देव का ध्यान कर लाल चन्दन लगे लाल फूल और अक्षत लेकर श्रीहनुमान के चरणों में अर्पित करना है और साथ ही हनुमान जी की आरती कर मंगल दोष से रक्षा के लिए प्रार्थना करना लाभकारी होता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button