Uncategorized

नाम के पहले अक्षर से जान सकते हैं पूरे सप्ताह का राशिफल, 12 में से इन 5 राशि वालों को रखना होगा फूंक-फूंककर कदम

साप्ताहिक भविष्यफल  दिनांक 24 नवंबर से 30 नवंबर 2019
ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 09893129882 , 09424828545 (Paytm , PhonePe)ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर  एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के समने
देवास म.प्र. 455001
मेष – (नाम अक्षर – चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ) सकारात्मक पक्ष – सप्ताह अनुकूल है , अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे किसी से भेंट भी हो सकती है । रोमांटिक मूड में रहेगें एवं घूमने फिरने जा सकते है ।शिक्षा के लिये एवं संतान को बाहर जाना पडेगा। लाभ उत्तम रहेगा , विवादित प्रकरणो में विजय होगी । नकारात्मक पक्ष – सवधान रहियेगा लोग आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकते है । आपनों की चिंता से मन दुःखी रहेगा उनसे बात कीजिये। स्थानांतरण के योग है । पुरानी बिमारी में आराम मिलेगा। उपाय – हनुमान साठिका पढने से लाभ का पाठ करने से लाभ होगा
ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर 11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर,एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने, देवास म.प्र. 455001
वृषभ –
(नाम अक्षर – इ,उ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह मध्यम है , बुद्धि कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकता है यह सफलता देने वाला होगा।आपके अनुयायीयों की संख्या में वृद्धि होगी। शत्रु पक्ष को नीचे देखना पड़ सकता है।ऋण लेने की योजना फलीभूत होगी। कारोबारी या धार्मिक यात्रा के योग है । आप कुल का नाम रोशन होने वाला काम कर सकते है ।
नकारात्मक पक्ष – अकारण बनने वाले दबाब से मन खिन्न रहेगा किसी पर विश्वास करने से पहले पूरी तरह परख लें । अनिर्णय की स्थिति निर्मित होगी , मन में उद्विग्नता रहेगी।
उपाय –
लक्ष्मी चालीसा का पाट करें ।
मिथुन –
(नाम अक्षर – का,की,कु,घ,ड,छ,क,को,हा)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह शानदार है ,  घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है रिश्तेदार या दोस्त कोई भी हो सकता है  ।मेंहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा धैर्य धारण करने की आवश्यकता है।ननिहाल के किसी व्यक्ति से मुलाकात संभव है ।संतान पक्ष की चिंता दूर होगी।
 नकारात्मक पक्ष – पीठ एवं कमर की तकलीफ बढ सकती है ।गुप्त शत्रुओ से सावधान रहिये कोई आपका काम बिगाड़ने की प्र्रयास  करेगा।  उपाय –  दुर्गा कवच का पाठ करें
कर्क –
(नाम अक्षर – ही,हू,ही,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
सकारात्मक पक्ष – सप्ताह शानदार है ,आपके लिये हरपल मदद तैयार होगी नौकर चाकरों का सहयोग अच्छा रहेगा । आपकी हिम्मत एवं पराक्रम में वृद्धि होगी। जनहित के मामलों में सफलता मिलेगी।भूमि भवन से संबंधित समस्या हल होगी। विवादित प्रकरणों में विजय मिलेगी , लाभ के प्रचुर अवसरों की प्राप्ति होगी । पुरानी तकलीफों का अंत होना शुरू होगा ।
नकारात्मक पक्ष – काम बिगडने से कष्ट होगा।  गले में तकलीफ होने की संभावना है ।
उपाय –
शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें ।
सिंह –
(नाम अक्षर – मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)
सकारात्मक पक्ष – सप्ताह शानदार है , लोकप्रियता में वृद्धि होगी । मन पसंद भोजन की प्राप्ति होगी । परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे। मेंहनत का फल आपको जरूर मिलेगा धैर्य से काम लीजिये।संचार माध्यम से कोई आनंद दायक सूचना मिलेगी।
नकारात्मक पक्ष -अकारण क्रोध को टालें । वाणी संयमित रखिये ।
उपाय –
शिवाष्टक का पाठ करें
कन्या –
(नाम अक्षर – टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पों)
सकारात्मक पक्ष – सप्ताह उत्तम है ,मान सम्मान में वद्धि के अवसर की प्राप्ति होगी ।मनपसंद उपहार की प्राप्ति संभव है।परिवार के लोगों से मेल मिलाप के अवसर प्राप्त होंगे।आप सत्य का साथ देंगे तो बिगड़ी बन सकती है । मेहनत का फल मिलेगा भगवान की कृपा आपके उपर बढेगी , आपको किसी घटना का पूर्वाभास होगी ।
नकारात्मक पक्ष – अनावश्यक उत्तेजना उचित नही होगी ।किसी कारण से अस्पताल जाने की संभावना है ।
उपाय –
श्री गणपति अथर्वशीर्ष की उपासना हितकारी होगी ।
तुला-
(नाम अक्षर – रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते,)
सकारात्मक पक्ष – सप्ताह मध्यम है ,किसी बड़ी यात्रा पर जाने की योजना फलीभूत होगी ।किसी मूल्यवान वस्तु के पाने की अभिलाषा पूरी होगी । लोग आपके जीवन जीने की कला का अनुसरण करेंगे आप भी अभिभूत होंगे।अपनी प्रकृति बनाये रखिये आपकी छवि एक बड़े नेता,अभिनेता के समान होगी।लोन मिल सकता है ।
नकारात्मक पक्ष -उग्रता पर नियंत्रण रखिये । घर से दूर यात्रा पर जाना पड सकता है ।
उपाय –
कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें।
वृश्चिक-
(नाम अक्षर – तो,ना,नी,नू,न,नो,या,यी,यू)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह मध्यम है ,आय के स्रोत में वृद्धि होगी।आपकी किसी मनोकामना की पूर्ती संभव है ।शॉपिंग करने की योजना बलवती रहेगी।मोक्ष से संबंधित ज्ञान की प्राप्ति संभव है । नैतृत्व क्षमता विकसित होगी , शिक्षा में सफलता मिलेगी , जन संबंधों को लाभ मिलेगा ।
नकारात्मक पक्ष – वाणी संयम आवश्यक है । लडाई झगडों से दूर रहने का प्रयास करिये ।
उपाय – बजरंगबाण  का पाठ करें।
धनु –
(नाम अक्षर – ये,यो,भा,भी,भू,ध,फा,ढा,भे)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह उत्तम है ,पिता से किसी प्रकार की मदद मिल सकती है । व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी। आपकी किसी मनोकामना की पूर्ती संभव है ।अपने प्रयास में कोई कमी न आने दें कोई उपलब्धि आपके खाते में जुड़ सकती है । यात्रा होगी , जीवन साथी की यात्रा का योग बनेगा । साहस पराक्रम में वृद्धि होगी ।
नकारात्मक पक्ष –  एकान्त में रहने की इच्छा बढेगी । अनिर्णय की स्थिति निर्मित होगी ।
उपाय –
विष्णुसहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें ।
मकर-
(नाम अक्षर – भो,जा,जी,खी,खू,खा,खो,गा,गी)
सकारात्मक पक्ष – सप्ताह शानदार है ,किसी धर्म गुरू से मुलाकात होने की सांभावना है।ससुराल के लोगों से मुलाकात हो सकती है। गुप्त विद्याओं में रूचि बढ़ने की संभावना प्रबल है।सरकारी पक्ष मजबूत रहेगा काम बन जायेगा।व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी। रूके हुए सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी । वाणी पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है ।
नकारात्मक पक्ष -किसी अपने का व्यवहार मन को व्यथित कर सकता है ध्यान लगाइ्रये शांति मिलेगी।पैसे गलत विधि के द्वारा प्राप्त होंगे । अनिर्णय की स्थिति रहेगी ।
उपाय –
हनुमान जी का दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
कुभ-
(नाम अक्षर – गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह उत्तम है , गुप्त विद्याओं में रूचि बढ़ने की संभावना प्रबल है। यात्रा लाभकारी रहेगी ं।किसी धर्म गुरू से मुलाकात होने की सांभावना है।किसी धार्मिक स्थान के प्रवास पर जाने योग है। मन शांत एवं प्रसन्न रहेगा, मेडिटेषन कर सकते है , सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लाभ होगा । धार्मिक कार्यो या ब्राम्हणी कर्मो में सफलता मिलेगी ।
नकारात्मक पक्ष – अपने सामान को सम्हाल कर रखें गुम होने की संभावना है।दुघर्टना, चोट आदि का भय रहेगा।
उपाय –
दुर्गा 32 नाम का पाठ करें ।
मीन-
(नाम अक्षर – दी,दू,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,ची,)
सकारात्मक पक्ष -सप्ताह उत्तम है , परिवार के अंदर सामंजस्य का वातावरण रहेगा। किसी की मेहमान नवाजी करने का अवसर मिलेगा। ननिहाल के किसी व्यक्ति से मुलाकात संभव है । भ्रमण एवं मनोरंजन में समय व्यतीत होगा।अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे। कार्य स्थल पर जीवनसाथी को ले जाने से भग्य में वृद्धि होगी । धार्मिक यात्राओं से भाग्य वृद्धि होगी ।
नकारात्मक पक्ष -वाहन आदि का प्रयोग सावधानी से करें। कोई शत्रु अनायास ही सामने आ जायेगा। लेन देन में सावधनी बरतने की आवष्यकता है ।अकारण तनाव को टालना ही हितकर रहेगा।
उपाय –
राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें , लाभकारी रहेगा ।
ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 09893129882 , 09424828545(Paytm , PhonePe)
ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) ,
कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर
11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर
एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के समने
देवास म.प्र. 455001

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button