जशपुरनगर : जशपुर में प्रशिक्षण- भ्रमण के लिए आएंगे बलौदाबाजार जिले के सरपंच
जशपुरनगर 19 अक्टूबर 2019: बलौदाबाजार भांटापारा जिले के 30 सरपंचों का दल 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जशपुर जिले में ग्रामीण विकास के कार्याें के अवलोकन एवं प्रशिक्षण भ्रमण करेंगे। संकाय संदस्य आशीष तिवारी ने बताया कि बलौदाबाजार जिले के सरपंचगणों के प्रतिनिधि मण्डल को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में ग्रामीण विकास से संबंधित कार्याें का प्रशिक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में दिया जाएगा। सरपंचगण ग्राम पंचायत सारूडीह, बोकी तथा भण्डरी जाकर वहां के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और विकास कार्याें को देखेंगे। सरपंचों का यह प्रतिनिधि मंडल जनपद पंचायत कुनकुरी एवं बगीचा का भी दौरा करेंगे तथा स्थानीय अधिकारियों एवं पंचायत पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही ग्राम विकास की सूक्ष्म नीतियों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी का अध्ययन करेंगे।