मजेदार जोक्स : सास बहु से – आने दो मेरे बेटे को उसे बैठकर समझाउंगी तेरी करतूत, बहु : कोई फायदा नहीं ..
मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में
लोगों को नकली हंसी हंसते हुए जरूर देखा होगा। किसी के लिए यह नजारा अजीब हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से हंसना बेहद जरूरी है। हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती. जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है। हल्की सी मुस्कराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है।
हमारे जीवन में काम काज और जिंदगी की
गंभीरता के साथ-साथ मौजमस्ती और हंसी-मज़ाक कर लेना चाहिए वरना जीवन एक बोझ की तरह लगने लगता है. हंसना इंसान का स्वभाव है जब खुशी का मौका हो या फिर किसी ने कोई जोक सुनाया हो…हंसना तो आ ही जाता है. हंसना, रोना, भावुक या मानवीय संवेदना का प्रतीक है. इसीलिए हम आपके लिए हर दिन कुछ नए और मजेदार जोक्स लेकर आते है जिन्हें पढ़कर आपके भी चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. तो फिर आइये आपको लेकर चलते है आज के मजेदार जोक्स की दुनिया में…
1. टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण :डर से ,दूसरा कारण : शौख़ से
और बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।
2 बचपन में माँ कहती है
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
जवानी में बीवी कहती है ,आपको कुछ समझ नहीं आता।
बुढ़ापे में बच्चे कहते है ,आपको कुछ समझ नहीं आता ।
पुरुषों की समझने की उम्र कौनसी , ये समझ नहीं आता।
3. एक आदमी कागज पर कुछ
कैलकुलेशन कर रहा था और पागलों की तरह हँस रहा था।
मैंने पूछा: “भाई, तुम इतने खुश क्यों हो ?”
उस आदमी ने कहा: “कि आजकल मेरी पत्नी डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने 5 किलो वजन घटा लिया है।”
मैंने पूछा: “तो इसमें हंसने वाली क्या बात है ?”
उसने कहा: “भाई साहब, अभी-अभी मैंने कैलकुलेट किया है कि अगले 4 महीनों में, वह पूरी तरह से गायब हो जाएगी। .. !!!”
4. एक लडकी की 5 करोड़ की लाटरी निकली
कंपनी ने सोचा अचानक बताया तो लड़की ख़ुशी से मर सकती है,
कंपनी ने एक बाबा को ये काम दिया कि लड़की को ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से मर न जाये !
बाबा ने जाकर उस लड़की से कहा “सोचो अगर तुम्हे 5 करोड़ का ईनाम निकले तो तुम क्या करोगी ?”
लड़की बोली “बाबा मै आपके सामने डांस करुँगी, आपसे प्यार करुँगी, आप से शादी कर लुंगी और यही नहीं आधा ईनाम भी आपको दे दूंगी !”
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया
5. टीचर – कल जो लेसन याद करनेको दिया था
वो याद करके आए हो ? स्टूडेंट – नहीं मैम …
टीचर – “क्यों ?” स्टूडेंट – “कल रात कोu जैसे ही मैं पढ़ने बैठा,लाइट चली गई …
”टीचर – “तो लाइट फिर आईतो होगी ?” स्टूडेंट – “आई थी मैम, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई …
”टीचर – “तो लाइट फिर नहीं आईक्या ? ”स्टूडेंट – “आ गई थी मैम लेकिन मैं फिर इसडर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से लाइट फिर ना चली जाए
6. एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को
पटाने की कोशिश कर रहा था।
लड़का :– हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूँ क्या?
लड़की :– नहीं।लड़का (मन ही मन मे):- वाह कितनी शरीफ लड़की है।
लड़की :– अच्छा 500 का करा दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है।
लड़का :– जा बहन ! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी
दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें
अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करना. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे ये उतने ही लोगो के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएँगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि दूसरों को हंसाने से बड़ा पुण्य नहीं होता हैं. ऐसे में इन जोक्स को शेयर कर थोड़ा बहुत पुण्य आप भी कमा लेंगे.