जिन व्यक्तियों में पाए जाते हैं ऐसे लक्षण, वह होते हैं जन्म से अमीर
ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति अपनी किस्मत खुद बनाता है क्योंकि व्यक्ति द्वारा किए गए कर्म के अनुसार वह अपनी किस्मत बदल सकता है इस दुनिया में बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छे कर्म भी करते हैं परंतु इसके बावजूद भी उनकी किस्मत नहीं बदल पाती है ऐसा भी माना जाता है कि बहुत से व्यक्ति ऊपर से ही अपना भाग्य लिखवा कर आते हैं उनको कम मेहनत में ही अधिक सफलता प्राप्त होती है इन व्यक्तियों के ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी जी की हमेशा कृपा बनी रहती है परंतु ज्यादातर व्यक्ति जीवन भर कठिन मेहनत करते रहते हैं परंतु वह अपने जीवन में इतना धन अर्जित नहीं कर पाते जो उनको धनवानों की सूची में शामिल कर सकें आज हम आपको इस लेख के माध्यम से व्यक्ति के कुछ ऐसे खास लक्षणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि वह अपने भाग्य में अमीरी ऊपर से लिखवा कर आया है।
आइए जानते हैं किस्मत में अमीरी के लक्षण के बारे में
हथेली पर ध्वजा का निशान
जिस व्यक्ति की हथेली पर ध्वजा का निशान बना होता है ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी धनवान अवश्य बनता है ऐसे व्यक्ति का जन्म भले ही किसी साधारण परिवार में क्यों ना हुआ हो परंतु वह अपने बलबूते पर इतना धन कमाता है जिससे उसका नाम अमीरों में शामिल होता है।
अंगूठे पर जौ के निशान
जिन व्यक्तियों के अंगूठे पर जौ जैसा निशान पाया जाता है वह बहुत ही किस्मत वाले साबित होते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्तियों में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं वह अपनी कोशिशों से अमीर बनते हैं यदि यह निशान हथेली के बीच में हो तो उस व्यक्ति की संतान अच्छे गुण वाली होती है जिसके माध्यम से उसको धन दौलत और शोहरत प्राप्त होती है।
हथेली पर गहरी रेखाएं
जिन व्यक्तियों की हथेली पर हल्की रेखाएं पाई जाती हैं यह रोगकारक और अशुभ माना जाता है परंतु हथेली पर गुलाबी रंगत वाली रेखाओं को बहुत ही शुभ माना गया है अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाएं एक दूसरे को काट नहीं रही है तो उसे अपने हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और वह अपने जीवन में उन्नति की ओर बढ़ता है।
उंगलियों की बनावट
जिन व्यक्तियों की उंगलियां लंबी और सीधी बनावट वाली होती है वह व्यक्ति धन का संचय करने वाला माना गया है सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन व्यक्तियों में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं वह व्यक्ति किसी ना किसी तरह से धन जुटा लेते हैं और वह आर्थिक तौर पर संपन्न होते हैं उंगलियों की ऐसी खास बनावट वाले व्यक्ति अच्छे व्यापारी भी होते हैं।
हथेली पर शुभ निशान
जिस व्यक्तियों की हथेली पर चक्र तलवार त्रिशूल धनुष में से कोई भी निशान मौजूद होता है तो ऐसा व्यक्ति सरकारी पदों का लाभ उठाता है ऐसे व्यक्तियों के जीवन में धन दौलत वैभव और संपत्ति की किसी प्रकार की कमी नहीं होती है अगर हथेली पर मंदिर और त्रिकोण के निशान मिलते हैं तो ऐसे लोग आध्यात्मिक होते हैं और उनको समाज में बहुत मान सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होता है।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
When I initially left a comment I seem to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from
now on each time a comment is added I recieve four emails with the same comment.
There has to be an easy method you can remove me from that service?
Many thanks!