Uncategorized

दिवाली की रात दिख जाये ये 4 जीव तो समझ जाएं घर में हो चुका है मां लक्ष्मी का आगमन, जानिए कौन से है वो जीव ..

दिवाली को लेकर लोग अपने घरों की साफ़-सफाई करने में लग गए हैं. सबका उद्देश्य होता है कि दिवाली में उनके घर का कोना-कोना साफ़ दिखे. शायद आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा लोग क्यों करते हैं? हिंदू मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी उन्हीं घरों में जाती हैं जिस घर का कोना-कोना साफ़ होता है. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि दिवाली की रात जो घर रौशनी से चमकता है, माता लक्ष्मी का आगमन भी उसी घर में होता है.

 

लेकिन माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन हुआ है या नहीं इसका भी संकेत ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे 4 संकेतों का ज़िक्र है जिससे पता चलता है कि मां लक्ष्मी का घर में आगमन हुआ है या नहीं. इन संकेतों को जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे. तो आईये जानते हैं दिवाली की रात ऐसे कौन से 4 संकेत हैं जिसका दिखना माता लक्ष्मी का आगमन बताया गया है.

उल्लू का दिखना

दिवाली की रात उल्लू का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली की रात माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू कहीं भी दिख जाए तो यह समझ जाएं कि माता लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा है. आप ऐसा समझ सकते हैं कि आने वाले दिनों में धनवर्षा होने वाली है. संयोग से ही उल्लू का दिखना शुभ माना जाता है.

चूहा का दिखना

चूहा वैसे तो कई घरों में अपना आतंक मचाते ही रहते हैं. लेकिन दिवाली की रात अगर घर में कहीं भी चूहा दिखे तो समझ जाएं कि यह माता लक्ष्मी के रूप में आया है. चूहा दिखने का मतलब आपके घर में पूरे साल सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी. आने वाले समय में धन की समस्या बहुत हद तक दूर हो जायेगी. इसे सौभाग्य का संकेतक भी माना जाता है.

छछूंदर का दिखना

छछूंदर चूहे जैसे ही दिखते हैं. लेकिन साइज़ में यह उनसे बड़े और डरावने होते हैं. दिवाली की रात छछूंदर का दिखना महज़ संयोग ही नहीं है. इस रात अगर छछूंदर दिख जाए तो यह भाग्य उदय का संकेतक होता है. इसके दिखने पर समझ जाना चाहिए कि आप बेहद भाग्यशाली हैं और धन से जुड़ी आपकी सारी समस्याएं खत्म होने वाली हैं.

छिपकली का दिखना

घर की दीवारों पर अक्सर छिपकलियां देखने को मिलती हैं. लेकिन दिवाली की रात छिपकली का दिखाई देना भी शुभ संकेत होता है. माना जाता है कि छिपकली का घर में आना मां लक्ष्मी के आने का संकेत है. दिवाली की रात छिपकली दिखने पर पूरे साल आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

दिवाली की रात यदि आप इनमें से कोई भी जीव देख लेते हैं तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है. लेकिन यह जीव संयोग से दिखे तभी शुभ माना जाता है. जानबूझ कर इन जीवों को देखने से कोई लाभ नहीं होता है.

Related Articles

106 Comments

  1. Prescription Drug Information, Interactions & Side. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    stromectol tablets uk
    Commonly Used Drugs Charts. Comprehensive side effect and adverse reaction information.

  2. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Medscape Drugs & Diseases.
    ivermectin price uk
    What side effects can this medication cause? safe and effective drugs are available.

  3. Best and news about drug. drug information and news for professionals and consumers.
    https://clomiphenes.com order cheap clomid no prescription
    п»їMedicament prescribing information. Everything what you want to know about pills.

  4. Comprehensive side effect and adverse reaction information. Get information now.
    male ed pills
    drug information and news for professionals and consumers. Drugs information sheet.

  5. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Prescription Drug Information, Interactions & Side.
    https://canadianfast.online/# buy prescription drugs online
    Drugs information sheet. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  6. Everything what you want to know about pills. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

    https://propeciaf.store/ how can i get cheap propecia online
    Read here. Definitive journal of drugs and therapeutics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button