इन दोनो बहनों ने आपस में ही कर ली शादी, वजह जानकर के आप भी सर पीट लेंगे
जब हम लोग इंसानी शरीर को प्राकृतिक रूप से देखते है तो पता चलता है कि एक नर और एक नारी दोनों ही एक दुसरे के लिए बने है और एक दुसरे के पूरक भी है. इस बात को आप भी अच्छे तरीके से मानते होंगे. मगर जैसे जैसे वक्त बदल रहा है वैसे वैसे चीजे भी बदल ही रही है और कुछ ज्यादा ही बदल रही है. ये पूरा मामला धागडबीर हनुमान मंदिर पर हुआ जहाँ पर इन दोनों ही लडकियो ने आपस में शादी की है और सब को एक साथ में हैरान कर दिया है.
एक लड़की कानपुर की है और एक वाराणसी की है. दोनों रिश्ते में मौसेरी बहने लगती है और एक दूसरी बहन के यहाँ पर पढ़ाई के लिए रहने को आयी थी और इसी दौरान इन दोनों को आपस में प्यार हो गया. अब जब इन दोनों को आपस में प्यार हो गया तो फिर लगा कि अब शादी कर लेते है.
यही सोचकर के ये दोनों मंदिर पहुँच गयी और पंडित जी से कहने लगी कि हम दोनों की शादी करवा दो. पंडित ने पूछा कि शादी क्यों करना चाह रही हो? तो इन्होने जवाब में वजह बताई कि ये दोनों ही अब लडको से परेशान हो चुकी है, वो ठीक नही होते है और इस वजह से तंग आकर के हम दोनों ने आपस में शादी कर लेने का ही निर्णय कर लिया है. अब पंडित जी ने भी अपना काम कर ही दिया और दोनों की शादी करके दोनों को मंदिर से भेज दिया.
अब ये जो घटना हुई है इसकी तस्वीरे इन्टरनेट पर जमकर के वायरल हो रही है और लोग भी इस पर तरह तरह से सवाल खड़े कर रहे है और कह रहे है कि ये क्या ही हो गया? किसी ने भी न सोचा था कि ऐसा कुछ देखने को मिलेगा.

जब हम लोग इंसानी शरीर को प्राकृतिक रूप से देखते है तो पता चलता है कि एक नर और एक नारी दोनों ही एक दुसरे के लिए बने है और एक दुसरे के पूरक भी है. इस बात को आप भी अच्छे तरीके से मानते होंगे. मगर जैसे जैसे वक्त बदल रहा है वैसे वैसे चीजे भी बदल ही रही है और कुछ ज्यादा ही बदल रही है. ये पूरा मामला धागडबीर हनुमान मंदिर पर हुआ जहाँ पर इन दोनों ही लडकियो ने आपस में शादी की है और सब को एक साथ में हैरान कर दिया है. एक लड़की कानपुर की है और एक वाराणसी की है. दोनों रिश्ते में मौसेरी बहने लगती है और एक दूसरी बहन के यहाँ पर पढ़ाई के लिए रहने को आयी थी और इसी दौरान इन दोनों को आपस में प्यार हो गया. अब जब इन दोनों को आपस में प्यार हो गया तो फिर लगा कि अब शादी कर लेते है.