राष्ट्रीय
तृप्त सामाजिक सेवा का जागरूकता अभियान जारी
तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान की टीम द्वारा जागरूकता अभियान करोंद क्षेत्र में चलाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य “अनलॉक के समय अंडर 18 उम्र के बच्चो को कोरिना जेसी बीमारियों कैसे सतर्कता रखनी चाहिए, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण के साथ किस तरह हाथों को साफ रखना जैसे समझाया एवं सिखाया जा रहा है, ताकि थर्ड स्टेज आने से बच्चो को बचाया जा सके। इस कार्यक्रम को सोनू भैया, कु. तृप्ति साहू, कु. शैलजा सविता, कु. शिवानी रजक एवं सभी साथियों द्वारा सफल बनाया गया।