शुक्र और मंगल एक ही दिन बदलेंगे राशि, इन 3 राशि वालों की करियर लाइफ में होंगे बड़े बदलाव
दोनों ग्रहों के राशि गोचर का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियों के जातकों पर इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव पड़ने के आसार हैं।
Shukra And Mangal Rashi Parivartan September 2021: शुक्र और मंगल ग्रह 6 सितंबर को अपनी-अपनी राशि बदलेंगे। इस दौरान शुक्र अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेगा और मंगल बुध की राशि कन्या में गोचर करने लगेगा। मंगल कन्या राशि में 22 अक्टूबर तक रहेगा और शुक्र तुला राशि में 2 अक्टूबर तक विराजमान रहेगा। दोनों ग्रहों के राशि गोचर का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 3 राशियों के जातकों पर इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव पड़ने के आसार हैं।
मेष: इस अवधि में मेष जातकों के अंदर एक अलग ही उत्साह नजर आएगा। जिससे ये अपने काम समय पर पूरा कर सकेंगे। पेशेवर जीवन में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरी हो या बिजनेस दोनों क्षेत्रों में लादायक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके सहयोगी आपके काम की सराहना करेंगे। आपके आत्मविश्वासमें बढ़ोतरी होगी। इस दौरान आप सफलता की नई ऊंचाईयों प्राप्त करेंगे। लेकिन खर्च बढ़ने के आसार भी रहेंगे इसलिए सावधानी से पैसे खर्च करें। इस गोचर के दौरान करियर में पदोन्नति की संभावनाएं दिख रही हैं। आप धन का निवेश भी कर सकते हैं।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल और शुक्र का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। आर्थिक स्थिति आपकी पहले से बेहतर होगी। निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है। पदोन्नति होने के प्रबल योग बन रहे हैं। कारोबारियों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अपने हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। यात्रा से धन लाभ होने के आसार रहेंगे। ऑफिस में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। विदेश से संबंधित मामलों में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
धनु: इस गोचर के दौरान पेशेवर जीवन में आपको मेहनत तो खूब करनी पड़ेगी लेकिन उससे लाभ प्राप्त होने के भी आसार रहेंगे। इस अवधि में आप आर्थिक रूप से खुद को बेहतर कर पाने में कामयाब होंगे। भाग्य आपके पक्ष में रहेगा इसलिए इस अवधि का आप भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करें। आप किसी काम में निवेश भी कर सकते हैं। कार्यस्थल पर आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मान मिलने की संभावना है।